
डोईवाला के भानियावाला में रहने वाले एक युवक की देर रात सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मृत्यु हो गई है
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिए
व्हाट्सएप करें 80 7706 2107
रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’
देहरादून : देर रात हुई एक सड़क दुर्घटना में स्थानीय युवक की मृत्यु हो गई है
यह सड़क दुर्घटना रात्रि 12:00 बजे की बताई जा रही है
प्राप्त जानकारी के अनुसार डोईवाला की थानो रोड पर कालूवाला से भानियावाला के दिशा में आ रही हुंडई की कार संख्या DL 3CCM 9624 अपना नियंत्रण खो बैठी और कान्हरवाला के पूर्व प्रधान नरेंद्र नेगी के निवास के समीप सड़क पर खड़े महिंद्रा लोडर से जा टकराई
यह महिंद्रा लोडर वाहन संख्या UK 08CA 5128 सब्जियों को लाने ले जाने का काम करता है
जिस वक्त खड़े हुए महिंद्रा लोडर मैं कार ने पीछे से टक्कर मारी गनीमत है इससे जुड़े हुए व्यक्ति लोडर के पीछे नहीं खड़े थे अन्यथा वह भी कार की चपेट में आकर कुचले जा सकते थे
महिंद्रा लोडर के व्यक्तियों के भी इस दुर्घटना में चोट आई है
इस कार को डोईवाला के भानियावाला में रहने वाले दिनेश बहुगुणा पुत्र स्वर्गीय फकीर चंद बहुगुणा ड्राइव कर रहे थे
इस एक्सीडेंट में दिनेश बहुगुणा की दुर्घटना स्थल पर ही मौत हो गई वह 29 वर्ष के थे
एक्सीडेंट होने पर आपातकालीन स्वास्थ्य सेवा 108 एंबुलेंस को सूचना दी गई जो दिनेश बहुगुणा को हिमालयन हॉस्पिटल ले गई दिनेश बहुगुणा का ईसीजी किया गया जिसके उपरांत डॉक्टरों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया
फिलहाल शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया है