
आज देहरादून के एक पुलिस थाने में आकर एक युवक ने बताया कि उसने अपनी गर्लफ्रेंड की हत्या कर दी है.
> युवती की हत्या कर थाने पहुंचा युवक
> कमरे में फर्श पर पड़ी थी युवती की लाश
> गर्लफ्रेंड से तंग आकर की है हत्या
> पुलिस कर रही है क़ानूनी कार्रवाई
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिए
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’
देहरादून : आज देहरादून के प्रेम नगर थाने में शाम लगभग 7:15 बजे सुमित नाम के एक व्यक्ति ने प्रवेश किया उसने पुलिस को जानकारी दी कि वह अपनी गर्लफ्रेंड की हत्या करके आया है और लाश एक कमरे में पड़ी हुई है.
यह सुनते ही थाने से पुलिस टीम सुमित नाम के उस व्यक्ति के साथ प्रेमनगर के विंग नंबर 7 निकट मोहनपुर पावर हाउस उस जगह पहुंची जहां सुमित किराए के मकान में रह रहा है.
पुलिस ने देखा कि मकान में एक युवती का शव कमरे में फर्श पर पड़ा था.
पूछताछ करने पर 25 वर्षीय सुमित ने पुलिस को बताया कि वह मुजफ्फरनगर के थाना मंसूरपुर के अंतर्गत पुरबालियान गांव का रहने वाला है.
मुजफ्फरनगर के ही थाना भैरव कला के अंतर्गत पुराना गांव की रहने वाली 32 साल की सोनिया के साथ वह पिछले साल सितंबर 2021 से लिव इन रिलेशनशिप में साथ रह रहा था.
सुमित का कहना है कि सोनिया बात-बात पर मुझे एग्रेसिव कर परेशान कर रही थी वह मुझे शादी नहीं करने दे रही थी जिस कारण मैंने आज लगभग दो-ढाई बजे उसका गला घोट कर हत्या कर दी.
पुलिस इस मामले में सबूत इक्कट्ठा करके जांच और कानूनी कार्रवाई कर रही है.