चौंकाने वाला मामला ,डोईवाला में इस तरीके से कोबरा नाग के बच्चे ने डस लिया महिला को

Dehradun : मामला डोईवाला की पंचवटी कॉलोनी का
डोईवाला के अवंती बाई लोधी मार्ग (जिसे कुड़कावाला मार्ग) के नाम से भी जाना जाता है
इसी मार्ग पर स्थित है “पंचवटी कॉलोनी”
गौरतलब है कि बीते दिनों इसी कॉलोनी में सगे भाई-बहन को कोबरा नाग ने काट खाया था जिसमें से आसीन नाम की बच्ची की मृत्यु हो गयी थी
अब उन्ही के परिवार की एक अन्य महिला को कोबरा नाग के बच्चे ने डस लिया है
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह तेज
अब इस तरह डसा कोबरा ने
डोईवाला की पंचवटी कॉलोनी में सुमित पांचाल नाम का व्यक्ति रहता है सुमित एक राजमिस्त्री है
कल दोपहर लगभग 2 बजे सुमित की पत्नी शशि ने अपने घर की एक बाल्टी में भरे पानी में डिटर्जेंट पाउडर को डाला
जिसके बाद शशि ने झाग बनाने के उद्देश्य से जब बाल्टी में हाथ डालकर पानी को हिलाना शुरू किया तो उसे बारीक पतला तार चुभने जैसा दर्द हुआ
जैसे ही शशि ने बाल्टी से हाथ बाहर निकाला उसकी हथेली पर लगभग 8 से 9 इंच लंबा काले रंग का कोबरा नाग का बच्चा चिपका हुआ था
शशि ने तेजी से हाथ झटका तो कोबरा का बच्चा वहीं गिर पड़ा
जहर का होने लगा असर
देखते ही देखते कोबरा के डसने का शशि पर असर होने लगा शशि को नींद आने लगी
जब घरवालों ने देखा तो यह नाग कोबरा प्रजाति का प्रतीत हुआ
घरवालों ने ऐसी परिस्थति में शशि को हिमालयन हॉस्पिटल जॉलीग्रांट पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसका इलाज शुरू किया
कल शशि को हॉस्पिटल में एडमिट रखा गया आज शाम हालत में सुधार आने पर शशि को शाम 4 बजे हॉस्पिटल से छुट्टी दे दी गयी है फिलहाल शशि अपने घर पर है