
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’
देहरादून : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के द्वारा जिले की महिलाओं को उनके कानूनी अधिकारों के प्रति जागरूक करने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है.
इसके साथ ही डिजिटल इंडिया के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए इंटरनेट तकनीक के माध्यम से भी महिलाओं को उनके अधिकारों और सुरक्षा को लेकर विशेष तौर पर तैयार की गई गौरा शक्ति एप के बारे में जानकारी दी गई.
आज डोईवाला पुलिस की महिला कर्मियों की एक टीम ने कुआंवाला में महिलाओं और युवतियों के साथ जन जागरूकता के लिए एक कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें महिला पुलिस कर्मियों के द्वारा महिलाओं को उनकी सुरक्षा और वैधानिक अधिकारों के संबंध में जानकारी दी गई है.
महिलाओं को बताया गया कि कैसे गोरा शक्ति ऐप के माध्यम से वह ऑनलाइन शिकायत दर्ज करवा सकती हैं इस दौरान गौरा शक्ति एप्प में महिलाओं के कानूनी अधिकारों की जानकारी भी दी गई है उन्हें बताया गया कि किसी भी आपात स्थिति में SOS कॉल कैसे की जाए.
इस मोबाइल एप्प में महत्वपूर्ण नंबरों की सूची भी उपलब्ध कराई गई है महिला पुलिस कर्मियों के द्वारा संवाद स्थापित करते हुए उपस्थित महिलाओं को बताया गया कि इस मोबाइल एप्प को किस प्रकार संचालित किया जाता है.
इस जन जागरूकता कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं को नशे के दुष्प्रभाव और उसकी रोकथाम के लिए अपेक्षित सहयोग प्रदान करने के लिए भी बताया गया है नशा मुक्त दून कार्यक्रम के अंतर्गत उन्हें शपथ भी ग्रहण कराई गई है.