
देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज : देहरादून की डिफेन्स कॉलोनी स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल में आज विद्यालय का वार्षिक खेल दिवस समारोह उत्साहपूर्वक और धूमधाम से मनाया गया।
इस वर्ष विद्यालय का वार्षिक खेल दिवस ‘पहाड़ों के संरक्षण’ के नाम समर्पित रहा।
इस समारोह में कक्षा नर्सरी से ग्यारह तक के विद्यार्थियों ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया।
वार्षिक खेल दिवस का आयोजन दो पालियों में किया गया ।
कार्यक्रम का शुभारम्भ स्वागत गीत के साथ किया गया।
इसके पश्चात् विद्यालय की नवीं तथा ग्यारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों द्वारा शानदार परेड की प्रस्तुति दी गई।
प्रथम पाली में मुख्य अतिथि के रूप में सीबीएसई के निदेशक डॉ.रणवीर सिंह उपस्थित रहे।
एल के जी, यू के जी, कक्षा एक, दो तथा तीन के नन्हे-नन्हे बच्चों द्वारा दी गई बेबी शार्क डू डू, कुर्सी नृत्य, ज़ुम्बा नृत्य, डांडिया नृत्य, उत्तराखंडी नृत्य की मनोरंजक प्रस्तुति ने सबको झूमने पर मजबूर कर दिया।
स्कूली बच्चों के द्वारा विभिन्न दौड़ प्रतियोगिताओं में अपना कौशल दिखाया गया।
दौड़ प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया ।
दूसरी पाली में मुख्य अतिथि के रूप में सेवानिवृत्त आईएएस ऑफिसर इन्दुधर बौड़ाई ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई ।
कक्षा चार से सात तक के बच्चों द्वारा दी गई योग, क्रिकेट ड्रिल एवं एरोबिक्स की प्रस्तुति लाजवाब रही ।
इसी श्रृंखला में आगे कक्षा चार व पाँच द्वारा सैक रेस में बच्चों ने खूब जोश दिखाया ।
इसके पश्चात कक्षा 6 की थ्री लैगेड रेस तथा कक्षा 7 की रिले रेस का आयोजन किया गया।
मुख्य अतिथि इन्दुधर बौड़ाई ने अपने उद्बोधन द्वारा बच्चों का उत्साहवर्धन किया ।
इसके पश्चात् ग्रैंड फिनाले की सुन्दर प्रस्तुति से सबका मन झूम उठा ।
प्रधानाचार्या ने विद्यालय के बच्चों को पहाड़ों के संरक्षण हेतु शपथ दिलवाई।
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से किया गया ।