CrimeDehradunUttarakhand

डोईवाला पुलिस ने “स्प्रिंग” को किया गिरफ्तार

Doiwala police arrested "Spring"

देहरादून 19 अप्रैल 2025 ( रजनीश प्रताप सिंह ) : डोईवाला पुलिस ने चौकी क्षेत्र हर्रावाला में हाल ही में हुए जागरण के दौरान पुलिस टीम के साथ अभद्रता और सरकारी कार्यों में बाधा डालने के मामले में फरार चल रहे एक और वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है.

इस घटना में शामिल अन्य सात अभियुक्तों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है.

कोतवाली डोईवाला में दिनांक 15 अप्रैल 2025 को चौकी हर्रावाला के कांस्टेबल आशीष राठी ने शिकायत दर्ज कराई थी.

शिकायत में बताया गया था कि वह और कांस्टेबल मंजीत कुमार दिनांक 14 अप्रैल 2025 की रात हर्रावाला चौकी पर चीता ड्यूटी पर तैनात थे.

रात्रि में कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि माता मंदिर हर्रावाला में जागरण के दौरान अत्यधिक तेज आवाज में डीजे बज रहा है.

सूचना पर जब दोनों पुलिसकर्मी डीजे बंद कराने गए तो अभियुक्त गोलू, सागर, निक्कू, अनिल, सौरव, अंकित पासवान, विनय पासवान और कुछ अज्ञात पुरुषों व महिलाओं ने ड्यूटी पर मौजूद चीता कर्मियों को रोका और उनके साथ हाथापाई की.

उन्होंने गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी दी.

मारपीट में वादी कांस्टेबल आशीष राठी के सिर में चोट आई और जब उन्होंने घटना का वीडियो बनाने की कोशिश की तो उनका मोबाइल गिराकर क्षतिग्रस्त कर दिया गया.

शिकायत में यह भी कहा गया कि विपक्षीगणों ने जागरण के लिए ली गई अनुमति में जारी आदेश-निर्देशों का पालन नहीं किया,

जबकि अनुमति में स्पष्ट रूप से उल्लेखित था कि आयोजक द्वारा सभी निर्देशों का पूर्ण पालन किया जाएगा.

इस शिकायत के आधार पर थाना डोईवाला में मु.अ.सं.-96/2025 धारा 191(2)/132/121(1)/126(2)/223(बी)/351(3)/352/324(2)/3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया.

घटना की गंभीरता को देखते हुए दून पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पहले ही दिनांक 16 अप्रैल 2025 को घटना में शामिल सात नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।

मामले की जांच के दौरान एक अन्य अभियुक्त विनोद कुमार की संलिप्तता सामने आई, जो घटना के बाद से ही गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार फरार चल रहा था.

अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम द्वारा उसके संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दी जा रही थी और स्थानीय मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया था.

पुलिस के लगातार प्रयासों के परिणामस्वरूप दिनांक 19 अप्रैल 2025 को चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त विनोद कुमार उर्फ स्प्रिंग को रेलवे स्टेशन हर्रावाला से गिरफ्तार कर लिया गया.

पुलिस के अनुसार, वह संभवतः वहां से कहीं और भागने की फिराक में था.

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण

  • नाम: विनोद कुमार उर्फ स्प्रिंग
  • पिता का नाम: सुभाष चन्द्र
  • निवासी: मनीराम रोड, ऋषिकेश, थाना ऋषिकेश, देहरादून
  • उम्र: 23 वर्ष

पुलिस टीम

01: अ0उ0नि0प्रेम सिंह
02: हे0कां0 दरबान नेगी
03: कां0 दिनेश रावत

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!