
कल देर रात/सुबह देहरादून की मसूरी रोड पर एक कार खाई में गिर गई जिसमें दो युवक घायल हो गए घायलों को देहरादून के हॉस्पिटल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है
* बर्थडे पार्टी से लौट रहे थे कार में सवार युवक
* देहरादून के प्राइवेट कॉलेज के स्टूडेंट बताए जा रहे हैं घायल
* देर रात हुए इस एक्सीडेंट में रानीपोखरी और देहरादून के 2 स्टूडेंट घायल
* एक्सीडेंट से पहले ही कार से उतर गए थे चार अन्य व्यक्ति
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिए
व्हाट्सएप करें 80 7706 2107
रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’
देहरादून : कल बीती रात देहरादून के मसूरी मार्ग पर भट्टा फॉल के नजदीक एक कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी जिससे उसमें सवार दो व्यक्ति घायल हो गए हैं
बर्थडे पार्टी का था सेलिब्रेशन
प्राप्त जानकारी के अनुसार देहरादून के ग्राफिक एरा कॉलेज के कुछ स्टूडेंट बर्थडे पार्टी सेलिब्रेट कर रहे थे इस सेलिब्रेशन के बाद जब ये लोग एक कार में बैठकर यात्रा कर रहे थे
इसी दौरान इनकी आपस में कुछ कहासुनी हुई जिसके बाद कार में सवार कुल 6 व्यक्तियों में से चार व्यक्ति रास्ते में ही उतर गए
इसके बाद जैसे कार आगे बढ़ी तो मसूरी मार्ग में जॉर्ज एवरेस्ट के निकट की किमाड़ी रोड़ पर यह कार संतुलन खोकर खाई में जा गिरी
यह दुर्घटना रात लगभग 2:45 की बताई जा रही है
कार के खाई में गिरने पर जब चीखने चिल्लाने की आवाज आई तो गांव के लोग घटनास्थल पर पहुंचे
ग्रामीणों के द्वारा घायल स्टूडेंट्स को रेस्क्यू किया गया दुर्घटना की सूचना मिलने पर भट्टा फॉल से 108 एंबुलेंस लेकर पायलट मनोज और ईएमटी राजेश दुर्घटना स्थल पर पहुंचे जिन्होंने दोनों घायल स्टूडेंट्स को पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मसूरी में दिखाया
जहां से इन्हें देहरादून के कोरोनेशन हॉस्पिटल और श्री महंत इंद्रेश हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है
यह हुए हैं घायल
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात जॉर्ज एवरेस्ट के नजदीक सड़क दुर्घटना में देहरादून के डालनवाला में रहने वाले 20 वर्षीय आदित्य रावत घायल हुए हैं इनके रीड की हड्डी और दोनों पैरों में चोट है
इसके अलावा देहरादून के रानीपोखरी में रहने वाले 25 वर्षीय चांद उत्कर्ष के सिर में चोट है दुर्घटना के वक्त इनके मुंह से रुक रुक कर खून आ रहा था
चांद उत्कर्ष को हॉस्पिटल ले जाते वक्त ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया था