खेल मंत्री रेखा आर्या ने राज्यपाल को दिया राष्ट्रीय खेलों का औपचारिक निमंत्रण
Sports Minister Rekha Arya gave formal invitation to the Governor for National Games

देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज़ ) : खेल मंत्री रेखा आर्या ने राजभवन पहुंचकर राज्यपाल ले. ज. गुरमीत सिंह को राष्ट्रीय खेलों के लिए औपचारिक रूप से निमंत्रण पत्र दिया।
खेल मंत्री रेखा आर्या ने बताया कि राज्यपाल ने प्रदेश के खिलाड़ियों और खेल मंत्रालय को इस आयोजन के लिए अग्रिम शुभकामनाएं दी हैं.
इस मौके पर खेल मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि राज्यपाल स्वयं इस आयोजन में पूरा सहयोग दे रहे हैं और उन्होंने कई बार अधिकारियों की बैठक बुलाकर तैयारियों का जायजा लिया और अपना मार्गदर्शन भी दिया है।
उन्होंने कहा कि राज्यपाल की उपस्थिति इस गौरवशाली आयोजन को और गरिमामयी बनाएगी।
पीटी ऊषा पहुंची दून, मंत्री ने किया स्वागत
भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा मंगलवार सुबह जॉली ग्रांट एयरपोर्ट पर पहुंची, जहां खेल मंत्री रेखा आर्या ने उनका स्वागत किया।
इस मौके पर खेल मंत्री रेखा आर्या ने ओलंपिक संघ अध्यक्ष को खेलों के आयोजन को लेकर की गई सभी तैयारियां से अवगत कराया।
उन्हें बताया कि इस बार का उद्घाटन समारोह सबसे भव्य बनाने की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।