CrimeDehradun

और जब…..डोईवाला पुलिस की 5 टीमों ने तड़के 4:30 बजे की कार्रवाई,उड़ाया “ड्रोन कैमरा”

Doiwala police today launched an intensice checking drive in the wee hour.

About 800 people were verified during the drive and fine of ₹ 6.50 lakh was challaned against 65 landlords who did not get their tenants verified, taking action under the Police Act.

During this special intensive checking drive , 21 two-wheelers found suspicious were taken into possession by the police and brought to the police station Doiwala.

तड़के नींद टूटते ही……..आँखों के सामने पुलिस

आज तड़के 4:30 बजे डोईवाला पुलिस ने भारी पुलिस बल के साथ केशवपुरी बस्ती और राजीव नगर को घेर लिया
इस अचानक कार्रवाई से लोगों में विशेषकर आपराधिक छवि के लोगों में हड़कंप मच गया.

इस दौरान पुलिस की अलग-अलग पांच टीमों ने अपनी कार्रवाई को अंजाम दिया.

आज सुबह चले इस अभियान में लोगों को उनके घरों में जगा कर संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग की कार्यवाही की गई इसके साथ ही संदिग्ध वाहनों को भी चेक किया गया.

आज डोईवाला पुलिस के द्वारा यह सघन चेकिंग अभियान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून व डीआईजी दिलीप सिंह कुंवर के निर्देश पर चलाया गया.

वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम

यूके तेज से जुड़ने के लिये

वाट्सएप्प करें 8077062107

रजनीश प्रताप सिंह तेज

पुलिस ने की तगड़ी कार्रवाई

डोईवाला पुलिस ने इस सघन चेकिंग अभियान के दौरान 5 टीम बनाकर डोईवाला की केशवपुरी बस्ती और राजीव नगर में करीब 800 लोगों का सत्यापन किया.

ऐसे में किरायेदारों का सत्यापन न करवाने वाले 65 मकान मालिकों के खिलाफ पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई की और 6 लाख 50000 रुपये का जुर्माने का चालान किया गया.

पुलिस की टीम ने जब अपनी कार्रवाई शुरू की आपराधिक तत्व सकते में आ गए और पुलिस ने इस अभियान के दौरान संदिग्ध पाए जाने वाले 21 दोपहिया वाहन अपने कब्जे में ले लिए हैं.

जिन्हें पुलिस डोईवाला कोतवाली में लेकर आ गई है.

आकाश में उड़ाया ड्रोन कैमरा

डोईवाला पुलिस ने एक योजना बनाकर इस अभियान को अंजाम दिया.

तड़के 4:30 बजे जब लोग अपने घरों में लगभग सो ही रहे थे कि पुलिस की टीम ने राजीव नगर और केशवपुरी बस्ती को चारों ओर से घेर लिया.

प्लान के मुताबिक पुलिस टीम ने इस चेकिंग अभियान के दौरान ड्रोन कैमरे का इस्तेमाल किया और जमीन के साथ-साथ आकाश से भी इस इलाके को वाच किया.

इस अभियान के दौरान दरअसल कोई भी आपराधिक तत्व उनकी पकड़ से बच ना पाए.

ड्रोन कैमरे की फुटेज के साथ तालमेल बिठाते हुए पुलिस बल ने आवश्यकता के अनुसार संबंधित स्थानों पर जाकर कार्यवाही की.

 

 

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!