CrimeDehradun

₹5000 का इनामी लुटेरा डोईवाला से गिरफ्तार

देहरादून में लूट की वारदात को अंजाम देने के एक आरोपी को डोईवाला से गिरफ्तार किया गया है इस घटना में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के द्वारा इनाम की राशि घोषित की गयी थी.
> एसएसपी ने किया था 5000 का इनाम घोषित
> देहरादून के रिस्पना पर की थी लूट की वारदात
> लूट का एक आरोपी अन्य जिले की जेल में बंद
> एक इनामी लूटेरा डोईवाला से किया अरेस्ट
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’

देहरादून : दरअसल पिछले महीने कि 4 अक्टूबर को देहरादून की रहने वाली एक युवती से रिस्पना पुल पर दो अनजान व्यक्तियों ने आईफोन मोबाइल लूट लिया था.

इस युवती के द्वारा लूट की इस वारदात का मामला नेहरू कॉलोनी थाने में दर्ज करवाया गया था.

पुलिस ने इस मामले में आईपीसी की धारा 392 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया था.

जब देहरादून पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल में जुटी तो सीसीटीवी कैमरे और सर्विलांस के माध्यम से लूट की घटना में डोईवाला की केशव बस्ती में रहने वाले मंगल उर्फ मंगलु और सोनू उर्फ सुनील का नाम सामने आया.

पुलिस टीम ने जब इन लूट के आरोपियों के घर पर दबिश दी तो इनके घर से लूटा गया मोबाइल और लूट में प्रयुक्त की गई बाइक बरामद की गई इस बाइक पर फर्जी नंबर प्लेट लगी हुई थी इन नये तथ्यों के प्रकाश में पुलिस द्वारा इस मुकदमे में आईपीसी की धारा 411,482 और 420 और जोड़ दी गई.

यह दोनों लूट के आरोपी अपने घर से फरार हो गए थे.

जब पुलिस ने आगे की जांच करी तो मालूम चला इनमें से एक आरोपी सोनू उर्फ सुनील चमोली जिले की पुरानी जेल में चोरी की घटना में बंद है जबकि दूसरा आरोपी मंगलू लगातार फरार चल रहा था.

देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिलीप सिंह कुंवर के द्वारा 6 अक्टूबर 2022 को इस घटना में ₹5000 का इनाम घोषित किया गया था इसके साथ ही इस इनामी लुटेरे को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए गए थे.

इस घटना के अनावरण के लिए गठित की गई पुलिस टीम ने अपने तंत्र को सक्रिय करते हुए कल यानि 11 नवंबर को इस लूट के इनामी लुटेरे आरोपी 20 वर्षीय मंगलू को पुलिस द्वारा डोईवाला से गिरफ्तार किया गया है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!