Dehradun

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद डोईवाला ने मनाई स्वामी विवेकानंद की 158 वी जयंती

सटीक और विश्वसनीय न्यूज़ के लिए
“यूके तेज” से जुड़ें,
वॉट्सएप्प करें 8077062107

( Priyanka Saini )

डोईवाला: आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद डोईवाला इकाई

द्वारा स्वामी विवेकानंद जी की 158 वी जयंती मनाई गई।

इस अवसर पर जी इंस्टीट्यूट ऋषिकेश रोड डोईवाला में

एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया

जिसमें मुख्य अतिथि विजय जोशी जी नई टिहरी

शिक्षा विभाग के प्रचार्य रहे जिनका पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया

और विशिष्ट अतिथि मनोज चौधरी आईटीआई के डायरेक्टर

जिनका पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया

और मुख्य प्रवक्ता दिलीप सिंह चौहान रहे जिनका पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया

कार्यक्रम की शुरुआत स्वामी विवेकानंद जी और सरस्वती माता के चित्र पर

दीप प्रज्वलन कर शुरुआत की गई

मुख्य प्रवक्ता दिलीप सिंह चौहान ने कहा

स्वामी विवेकानंद जी ने कहा था कि “उठो जागो तब तक आगे बढ़ो

जब तक लक्ष्य की की प्राप्ति नहीं हो जाती “

उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी के जीवन चरित्र को

अपने जीवन में अपनाएं और उनसे प्रेरणा ले

और समाज में अपनी अच्छी भूमिका निभाऐ

और हमारे मुख्य अतिथि ने कहा विवेकानंद जी युवाओं के

प्रेरणा स्रोत हैं तथा युग पुरुष कहलाते है

विवेकानंद जी संपूर्ण विश्व में भारतीय संस्कृति को स्थापित

एवं सनातन धर्म का परचम लहराने वाले युगपुरुष थे

बैठक का संचालन नगर मंत्री आकाश प्रजापति ,नगर मंत्री ने किया

इस मौके पर नगर अध्यक्ष हेम चंद्र रियाल नगर उपाध्यक्ष ईशान कोठारी 

नगर सह मंत्री अंजलि बड़थ्वाल नगर सह मंत्री आभा नगर कार्यकारिणी सदस्य प्रगति

अंजलि , नीतू  आदि कार्यकर्ता और छात्र छात्राएं मौजूद रहे

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!