
> जिला शिक्षा अधिकारी (प्राथमिक शिक्षा) डॉ आनंद भारद्वाज ने निकाला निलंबन आदेश
> उपशिक्षा अधिकारी की जांच आख्या/संस्तुति के बाद किया गया तत्काल प्रभाव से निलंबित
> पौड़ी के थलीसैण ब्लॉक के राजकीय प्राथमिक विद्यालय कुणेथ में तैनात थे प्रदीप कुमार
> निलंबन के साथ ही उन्हें उप शिक्षा अधिकारी कार्यालय थलीसैंण में संबद्ध किया गया
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’
पौड़ी : पौड़ी गढ़वाल के थलीसैंण विकासखंड के अंतर्गत राजकीय प्राथमिक विद्यालय कुणेथ में कार्यरत प्रधानाध्यापक प्रदीप कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है.
पौड़ी गढ़वाल के जिला शिक्षा अधिकारी (प्राथमिक शिक्षा) डॉ आनंद भारद्वाज ने इस संबंध में प्रदीप कुमार का निलंबन आदेश पत्र जारी किया है.
बताया गया है कि 14 मार्च 2022 को उप शिक्षा अधिकारी थलीसैंण के द्वारा राजकीय प्राथमिक विद्यालय कुणेथ में तैनात प्रधान अध्यापक प्रदीप कुमार के खिलाफ दी गई आख्या व संस्तुति के आधार पर उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए उप शिक्षा अधिकारी कार्यालय थलीसैंण में संबद्ध किया गया है.
पत्र में बताया गया है कि निलंबन अवधि में प्रदीप कुमार को वित्तीय नियम के प्रावधानों के अनुसार जीवन निर्वाह भत्ते की धनराशि अर्ध वेतन पर देय अवकाश वेतन की राशि के बराबर देय होगी.
जिला शिक्षा अधिकारी डॉ आनंद भारद्वाज ने पत्र में उल्लेखित किया है कि जीवन निर्वाह भत्ते की धनराशि का भुगतान तभी किया जाएगा जब प्रदीप कुमार इस आशय का शपथ पत्र प्रस्तुत करें कि वह किसी अन्य सेवा योजन,व्यापार वृत्ति,व्यवसाय में ना लगे हो.