
सटीक,निष्पक्ष और विश्वसनीय न्यूज़ के लिए
रजनीश सैनी द्वारा संचालित न्यूज़ वेब चैनल
“यूके तेज” से जुड़ें वाट्सएप्प करें 8077062107
देहरादून : बजरंग दल कार्यकर्ताओ ने आज डोईवाला कोतवाली में कांग्रेस नेता के कथित विवादित बयान को लेकर रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की।
प्रेस को जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने
एक टीवी समाचार चैनल को जारी एक बयान में हिंदू समाज की भावना को ठेस पहुंचाने के उद्देश्य से
कोरोना महामारी को भगवान श्री कृष्ण का अवतार बताया जिससे हिंदू समाज के लोगों को भारी आघात पहुंचा है।
संगठन ने आरोप लगाते हुए कहा है कि सूर्यकांत धस्माना ने अपनी राजनीति को चमकाने के लिए जानबूझकर हिंदू समाज के लोगों की आस्था के विरुद्ध
ऐसा बयान दिया है जिससे कि हिंदू संगठनों एवं नागरिकों में भारी आक्रोश है।
डोईवाला पुलिस को ज्ञापन देकर रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की गयी है।
विश्व हिंदू परिषद नगर अध्यक्ष राकेश सिंह जी ने कहा कि इसके ऊपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए अन्यथा विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल विरोध सड़कों पर उतरकर करेगा
ज्ञापन देने वालों में प्रखंड संयोजक अंकित राजपूत, नगर मंत्री सतबीर मक़लोवा ,नगर संयोजक अविनाश सिंह, यश राज सोनकर ,जाट एकता मंच उत्तराखंड प्रदेश उपाध्यक्ष हरेंद्र बालियान, जतिन राजपूत ,गोपाल आदि उपस्थित रहे।
क्या है इस मामले पर सूर्यकान्त धस्माना की सफाई :—
कांग्रेस नेता सूर्यकान्त धस्माना ने कहा, ‘मैं हर जगह कृष्ण का उदाहरण देता हूं और मैंने कहा कि क्या भगवान की इच्छा के बिना कोरोना आया था?
इस दुनिया में जो कुछ भी होता है वह ईश्वर की निगरानी में होता है।’
धस्माना ने कहा, ‘मैंने ये कहा था कि भगवान श्रीकृष्ण ने कहा है कि मैं ही इस सृष्टि का रचयिता, मैं ही पालनकर्ता और मैं ही संहारकर्ता हूं।
मैं गीता का ही उदाहरण देता हूं। मैंने अपने जीवन में गीता को उतार रखा है, इसलिए उसी का उदाहरण हमेशा देता हूं।
इसी तरह कहीं कोरोना का संदर्भ आ गया होगा। मेरी बात को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया।’