
सटीक,विश्वसनीय और निष्पक्ष न्यूज़ के लिए
रजनीश सैनी द्वारा संचालित न्यूज़ वेब चैनल
‘यूके तेज़’ से जुड़ें व्हाट्सएप्प करें 8077062107
देहरादून :कल डोईवाला के माजरीग्रांट में
एक युवक ने फांसी का फन्दा लगाकर आत्महत्या कर ली।
युवक की पहचान अंशुल पाल पुत्र दया राम
निवासी माजरी ग्रांट के रूप में की गई है।
युवक की उम्र 32 साल थी।
इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई।
मामला कल दोपहर का बताया जा रहा है।
सूचना मिलते ही लालतप्पड़ चौकी पुलिस ने मोके पर जाकर शव का पंचनामा भरा।
आत्महत्या के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है.
कल शव को मोर्चरी में रख दिया गया था।
आज शव का पोस्टमॉर्टम किया जाएगा।
इस घटना से माजरी ग्राम के लोगो में शोक की लहर है।