जगन्नाथ विश्वा लॉ कॉलेज लालतप्पड़ के छात्र-छात्राओं ने ली “नशा मुक्ति” की शपथ
Students of Jagannath Vishwa Law College, Laltappad took the oath of "drug-freedom".

देहरादून 21 नवम्बर 2025 : जगन्नाथ विश्वा लॉ कॉलेज,लालतप्पड़ देहरादून में नशा मुक्ति के लिए एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया
जिसमें कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने महाविद्यालय के शिक्षकगणों के साथ मिलकर किसी भी प्रकार के नशे से दूर रहने का संकल्प लिया.
कॉलेज निदेशक जयपाल गाँधी ने अपने वक्तव्य में “नशा मुक्ति ” का अर्थ समझाया.
नशे से मुक्ति : किसी भी प्रकार के मादक पदार्थ (जैसे शराब, सिगरेट, ड्रग्स, तंबाकू आदि) के सेवन की आदत या लत को पूरी तरह से अपने जीवन से उखाड़ फेखना
व्यसन-मुक्ति : शारीरिक और मानसिक रूप से नशे पर निर्भरता को खत्म करना और एक स्वस्थ, संयमित जीवनशैली अपनाना.
अतः नशा मुक्ति उस प्रक्रिया या स्थिति को कहते हैं जिसमें कोई व्यक्ति व्यसन (Addiction) को छोड़कर सामान्य और स्वस्थ जीवन की ओर लौटता है.
ये लोग रहे उपस्थित
कार्यक्रम में महाविद्यालय के छात्र-छात्राये , लॉ कॉलेज के उप-प्रधानाचार्य, विभागाध्यक्ष एवं समस्त स्टाफगण मौजूद रहे









