DehradunSports

सिपेट डोईवाला के छात्रों ने युवा महोत्सव में ध्वज फहराया, मुर्गा झपट और पिट्ठू में जीते पुरस्कार

Students of CIPET Doiwala hoisted the flag in Youth Festival, won prizes in Cock Fight and Pitthu

देहरादून ,13 नवंबर 2024 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : देहरादून के डोईवाला स्थित सेंट्रल इंस्टिट्यूट ऑफ पेट्रोकेमिकल इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (सिपेट) के छात्रों ने हाल ही में संपन्न उत्तराखंड राज्य युवा महोत्सव में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है।

10 से 14 अक्टूबर तक चले इस महोत्सव में सिपेट के छात्रों ने विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में भाग लिया।

विशेष रूप से, मुर्गा झपट और पिट्ठू प्रतियोगिताओं में सिपेट के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया।

संस्थान के खेल प्रभारी राजेश यादव ने बताया कि अंकित कुमार ने 70 किलो वजन वर्ग में पहला स्थान, रजत अधिकारी ने 75 किलो वजन वर्ग में दूसरा स्थान और विकास कुमार ने 67 किलो वजन वर्ग में तीसरा स्थान हासिल किया।

युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षा दल विभाग द्वारा आयोजित इस महोत्सव में विजेता छात्रों को प्रमाण पत्र और अन्य पुरस्कार दिए गए।

संस्थान के प्रमुख डॉ. पीसी पाड़ी ने छात्रों की इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त की और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

उन्होंने कहा कि संस्थान खेलों को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!