
Dehradun : डोईवाला के माजरी ग्रांट में आज प्रशासन के द्वारा
अवैध निर्माण के खिलाफ तगड़ी कार्रवाई की गई है
गौरतलब है कि मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के द्वारा
अवैध निर्माण के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है
इसी क्रम में आज डोईवाला में दो मामलों में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई है
कार्रवाई को मांगा गया था पर्याप्त पुलिस बल
अवैध निर्माण के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के लिए उप जिलाधिकारी डोईवाला के द्वारा
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से पत्राचार करते हुए नियत तिथि पर डिमोलिशन की कार्रवाई
शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करने के लिए थाना अध्यक्ष से पर्याप्त पुलिस फाॅर्स
(महिला पुलिस बल) सहित उपलब्ध कराने की बात कही गई थी
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह तेज
इसमें बताया गया था कि अनाधिकृत भू विन्यास के लिए सीसी सड़क का निर्माण
और भूखंडों का डिमार्केशन किया गया है
हालांकि यह कार्रवाई 4 सितंबर 2023 को की जानी थी
लेकिन अपरिहार्य कर्म से इसे स्थगित किया गया था
अंततः आज 29 सितंबर 2023 को इस कार्रवाई को किया गया है
कहां हुई है कार्रवाई
जानकारी के मुताबिक आज प्रशासन के द्वारा माजरी ग्रांट में
शिव कॉलोनी में 16 बीघा की प्लाटिंग को ध्वस्त किया गया है
यह प्लाटिंग अंकुर डोभाल,सोहन व अन्य निवासी गण शिव कॉलोनी की बताई गई है
उप जिला अधिकारी डोईवाला के आदेश पर आज सहायक अभियंता राजेंद्र बहुगुणा
, अवर अभियंता हितेंद्र शर्मा और सुपरवाइजर प्यारेलाल की टीम द्वारा
पुलिस फोर्स की मौजूदगी में यह ध्वस्तीकरण की कार्रवाई को किया गया है
इसके अलावा 8 बीघा अवैध प्लाटिंग भी माजरी ग्रांट में ध्वस्त की गई है
यह प्लाटिंग सुभाष पाल व अन्य निवासी गण शिव कॉलोनी की बताई गई है
एसडीएम डोईवाला के आदेश पर सहायक अभियंता राजेंद्र बहुगुणा
,अवर अभियंता हितेंद्र शर्मा ,सुपरवाइजर प्यारेलाल व पुलिस फाॅर्स की मदद से यह ध्वस्तीकरण किया गया है