CrimeDehradun

“सड़क के शेर” बने “बिल्ली”, देहरादून पुलिस ने दिखाया दम !

"Street lions" became "cats", Dehradun police showed their strength!

 

 

 

देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : क्या आपने कभी सोचा है कि सोशल मीडिया पर अपनी “दबंगई” दिखाना किसी को भारी पड़ सकता है ?

ऐसा ही कुछ हुआ देहरादून में, जहां कुछ “सड़क के शेरों” को पुलिस ने ऐसा सबक सिखाया कि वे “बिल्ली” बन गए !

जब “छोटी सी टक्कर” बनी “बड़ी मुसीबत”

चकराता रोड पर एक मामूली कार दुर्घटना ने ली विकराल रूप, जब कुछ युवकों ने अपनी “दादागिरी” दिखाने की ठानी।

लेकिन उन्होंने क्या सोचा था कि उनकी यह “फिल्मी स्टाइल” उन्हें सलाखों के पीछे पहुंचा देगी ?

सोशल मीडिया: जहां “वायरल” हुआ वीडियो, वहीं से शुरू हुई “वायरल” कार्रवाई

वीडियो में दिख रहे थे कुछ “शूरवीर”,

जो अपनी कार (नंबर UP-11-BM-1183) से उतरकर दूसरे वाहन चालकों को अपनी “शूरता” का परिचय दे रहे थे।

लेकिन इस बार, सोशल मीडिया ने पुलिस का काम आसान कर दिया!

SSP का एक्शन : जब “कानून के रखवालों” ने दिखाया असली दम

एसएसपी देहरादून ने जैसे ही वीडियो देखा, तुरंत आदेश दिए – “इन ‘सड़क के बाहुबलियों’ को सबक सिखाओ !”

बस फिर क्या था, पुलिस ने ऐसी “स्पीड” दिखाई कि अपराधियों के पसीने छूट गए

नतीजा: दो “शेर” जेल की सलाखों के पीछे, एक कार पुलिस के कब्जे में

– गौरव कुमार (26 वर्ष), सहारनपुर
– सुमित कुमार (28 वर्ष), सहारनपुर
– दोनों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
– उनकी “शान” (कार) को किया गया सीज

सीख: सड़क पर दबंगई दिखाने से पहले सोचें, कहीं आप भी न बन जाएं अगले वायरल वीडियो के “हीरो”!

देहरादून पुलिस का यह कदम साबित करता है कि कानून किसी के लिए अंधा नहीं है, चाहे आप सड़क पर कितने ही “शेर” क्यों न बनें!

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!