Dehradun

भानियावाला और अठूरवाला से पकडे 21 आवारा कुत्ते

सटीक और विश्वसनीय न्यूज़ के लिए
“यूके तेज” से जुड़ें,
व्हाट्सएप्प करें 8077062107
ह्यूमेन इंटरनेशनल सोसाइटी के द्वारा आज डोईवाला के भनियावाला और अठूरवाला से 21 स्ट्रीट डॉग्स पकडे गये।

देहरादून : नगर पालिका डोईवाला ने जनकल्याणकारी व्यवस्था

के तहत आज डोईवाला के कुछ क्षेत्रों से

आवारा कुत्तों को एक संस्था की मदद से पकड़ा है।

डोईवाला नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी

विजय प्रताप चौहान ने बताया कि डोईवाला को

जनता के लिए एक कल्याणकारी नगर पालिका

स्थापित करना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।

इसी के तहत पालिका क्षेत्र के अंतर्गत जनता को

आवारा कुत्तों से होने वाली परेशानियों के चलते

ह्यूमेन सोसाइटी इंटरनेशनल इंडिया के साथ एक अनुबंध किया गया था।

आज एचएसआई नामक इस संस्था के द्वारा

डोईवाला के भानियावाला और अठूरवाला से 21 स्ट्रीट डॉग्स को पकड़ा गया है।

श्री विजय प्रताप चौहान ने बताया कि हमने

इस बात का पूरा ख्याल रखा है कि कुत्तों को

पकड़ने के दौरान किसी भी प्रकार की निर्दयता (क्रुएल्टी) न की जाये।

इसके लिए हमने स्ट्रीट डॉग्स को संस्था के द्वारा पकडे जाने की वीडियो भी बनवायी है।

पकडे गये इन कुत्तों का बंध्याकरण किया जायेगा जिसके बाद इन्हे वापस यहीं छोड़ दिया जायेगा।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!