DehradunHealthUttarakhand

बेरोजगार डिप्लोमा फार्मासिस्ट एलोपैथिक संघ उत्तराखंड की प्रदेश कार्यकारिणी का हुआ गठन

देहरादून: ( रजनीश प्रताप सिंह तेज़ ) बेरोजगार डिप्लोमा फार्मासिस्ट एलोपैथिक संघ उत्तराखंड के समस्त जिलो की सर्व सहमति से बेरोजगार डिप्लोमा फार्मासिस्टो के द्वारा प्रदेश कार्यकारिणी का गठन किया गया ।

जिसमे की समस्त जिलो के फार्मासिस्टो की सहमती से प्रदेश अध्यक्ष पद पर सुधीर सिंह रावत को चुना गया

प्रदेश कार्यकारिणी

समस्त प्रदेश कार्यकारणी का गठन करते हुए प्रदेश महिला मोर्चा अध्यक्ष ज्योति अमोला,

प्रदेश महिला मोर्चा उपाध्यक्ष इंदू मलासी ,

प्रदेश संरक्षक अमित कुमार जोशी ,

प्रदेश कार्यकारणी अध्यक्ष विनोद पंवार,

प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज रावत,

प्रदेश महामंत्री विवेक खन्ना,

प्रदेश सचिव दिवाकर भट्ट,

प्रदेश सह सचिव मनोज राज,

प्रदेश कोषाध्यक्ष सुनील जुयाल,

प्रदेश प्रवक्ता हरीश थपलियाल,

प्रदेश कानून सलाहाकार रोहित मंहगाई,

प्रदेश संयोजक अमित जोशी ,

प्रदेश संगठन सलाहकार मनोज चमोली,

प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी कुलवेन्दर मटूडा ,

कुमाऊँ-मंडल अध्यक्ष पुष्करपाल रावत ,

गढ़वाल मंडल अध्यक्ष भारतभूषण रावत , को चुना गया

क्या कहा प्रदेश प्रवक्ता हरीश थपलियाल

प्रदेश प्रवक्ता हरीश थपलियाल  के द्वारा बताया गया कि कई वर्षो से प्रदेश मे फार्मासिस्ट की नियुक्ति नही क  गई है.

व वर्षो से मांग कर रहे बेरोजगार डिप्लोमा फार्मासिस्ट एलो सघ ने मांग की है  कि प्रदेश के दूर-दराज दुर्गम व अति दुर्गम क्षेत्रो मे संचालित प्रत्येक उपकेन्द्र/ हैल्थ एंड वेलनेश सेंटर पर एक-एक डिप्लोमा एलोपैथिक फार्मासिस्ट की नियमित वर्षवार नियुक्ति की जाऐ

जिस पर की उन्होने कहा है  प्रदेश के स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डाॅक्टर धनसिह रावत जरूर एक एतिहासिक फैसला लेकर स्वास्थ्य सेवाओ की रीढ़ की हड्डी कहे जाने वाले फार्मासिस्ट के अहम पद को जरूर स्वास्थ्य उपकेन्द्र/हैल्थ एंड वेलनेश सेंटर पर नियुक्त करके स्वास्थ्य सेवाओ को और भी बेहतर बनाने का प्रयास करेगे

जिससे की ग्रामीण व दूर दराज क्षेत्रीय जनता को दवा उपलब्ध हो सके व प्राथमिक उपचार समय समय पर मिलता रहे ।

सभी डिप्लोमा एलो फार्मासिस्ट ने मंत्री द्वारा दिऐ गये निर्देश जहा दवा वंहा फार्मासिस्ट प्रत्येक मेडिकल स्टोर पर फामाासिस्ट की अनिवार्यता व वर्षवार फार्मासिस्ट भर्ती के लिऐ गऐ फ़ैसले का सभी फार्मासिस्टो ने धन्यवाद व अभार प्रकट किया गया

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!