
देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के द्वारा कालसी थाना क्षेत्र में तैनात दो कॉन्स्टेबल को तत्काल प्रभाव के साथ सस्पेंड कर दिया है
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिए
व्हाट्सएप करें 8077 062 107
रजनीश प्रताप सिंह तेज
देहरादून : प्राप्त जानकारी के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून ने थाना कालसी में तैनात कांस्टेबल उमेश गिरी और कॉन्स्टेबल महेंद्र सिंह को सस्पेंड किया है
उमेश गिरी और महेंद्र सिंह पर आरोप है कि कालसी के हरिपुर में 2 सितंबर की रात को अपनी पिकेट ड्यूटी के दौरान कुछ व्यक्तियों के द्वारा यमुना नदी किनारे खनन सामग्री भरते हुए ट्रैक्टरों की वीडियो बनाई गई
आरोप है कि कांस्टेबल उमेश गिरी और महेंद्र सिंह ने वीडियो बनाए जाने पर और व्यक्तियों के साथ अभद्र व्यवहार किया और लोगों को इकट्ठा कर उनके मोबाइल से वीडियो डिलीट कराते हुए खनन से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली को वहां से हटा दिया
इन आरोपों के चलते एसएसपी देहरादून दिलीप सिंह कुंवर के द्वारा इन दोनों कॉन्स्टेबल को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड किया गया है