DehradunUttarakhand

डोईवाला नगर पालिका ने किया कुछ ऐसा कि “खुशी से गदगद” हो गये कर्मचारी

वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107

वीडियो देखने के लिये ऊपर क्लिक करें
रजनीश प्रताप सिंह तेज

देहरादून : नगर पालिका परिषद डोईवाला ने आज अपने कर्मचारियों के साथ कुछ ऐसा किया कि जिससे वे हर्षित,प्रफुल्लित और गदगद नजर आये.

नगर पालिका चेयरमैन सुमित्रा मनवाल,अधिशासी अधिकारी उत्तम सिंह नेगी,चेयरमैन प्रतिनिधि सागर मनवाल और सभासदों के द्वारा एक-एक करके अपने कर्मचारियों को मंच पर बुलाया गया

तो उन पर फूलों की पंखुड़ियों की वर्षा करते हुये ब्रांडेड इलेक्ट्रिक केटल,4-4 थाली कटोरी चम्मच इत्यादि का सेट और सम्मान चिन्ह दिया गया.

इसके बाद कर्मचारियों के सम्मान में “बड़ा खाना” यानि सामूहिक प्रीतिभोज का आयोजन किया गया.

जिसमें कर्मचारियों ने दाल मखनी,राइस,मिक्स वेज,पूरी,रायता,पापड़,सलाद इत्यादि लजीज व्यंजनों का जायका लिया मीठे में सर्दियों में सभी का फेवरिट “गाजर का गर्मागर्म हलवा” परोसा गया इससे साथ ही कॉफी भी पिलाई गयी.मान-सम्मान और खान-पान के इस दौर के बाद जब एक साथ तीन-तीन ढ़ोल बज उठे तो कर्मचारियों ने जमकर नाचकर अपनी खुशियों का इजहार किया.

आज के इस सम्मान कार्यक्रम में खासतौर पर महिलाये बेहद खुश नजर आयी क्यूंकि जाड़े के मौसम में उपहार में उनके उपयोग के लिये इलेक्ट्रिक केतली जो मिल गयी इसके साथ ही भोजन के लिए थालियों का सेट भी घर के लिये बहोत उपयोगी है.

फूलों की बारिश,लजीज खाना,मान-सम्मान और उपहार पाकर सभी कर्मचारियों की खुशियां देखते ही बनती थी

अब जब नगर पालिका ने कर्मचारियों को इतना मान-सम्मान दिया तो वो भी आखिर कहां पीछे रहने वाले थे उन्होंने भी हाथों-हाथ चेयरमैन सुमित्रा मनवाल,ईओ उत्तम सिंह नेगी,सागर मनवाल और सभासदों को फूल-मालायें पहनाकर जोरदार स्वागत किया.दरअसल आज मौका था उत्तराखण्ड शासन द्वारा नगर पालिका परिषद् डोईवाला को अटल निर्मल नगर पुरस्कार योजना के अन्तर्गत राज्य मे तृतीय स्थान प्राप्त होने के उपलक्ष्य मे पालिका द्वारा समस्त कर्मचारियों को पुरस्कृत कर सम्मानित करने का.

कार्यक्रम की अध्यक्षता सुमित्रा मनवाल,अध्यक्ष नगर पालिका परिषद् डोईवाला द्वारा की गयी तथा कार्यक्रम का संचालन किया गया परमीत कुमार,सफाई निरीक्षक द्वारा किया गया.

कार्यक्रम मे सभासद संदीप सिंह नेगी,प्रदीप सिंह नेगी,सभासद प्रतिनिधि अमित कुमार,संजय खत्री,अवतार सिंह सैनी,राकेश डोभाल,मनमोहन नौटियाल द्वारा पालिका के पर्यावरण मित्रों को सम्मानित किया तथा सभी कर्मचारियों को लगन से कार्य करने हेतु प्रेरित किया गया.

उत्तम सिंह नेगी,अधिशासी अधिकारी द्वारा समस्त कर्मचारियों को सम्मानित होने पर बधाई दी गई तथा आगे भी उत्साह के साथ कार्य करने हेतु प्रेरित किया जिससे भविष्य मे नगर पालिका परिषद् डोईवाला को स्वच्छता के मानकों पर राज्य मे प्रथम स्थान प्राप्त हो सके.

अध्यक्ष महोदया द्वारा उपस्थित सभासदगणों एवं सभासद प्रतिनिधियों को स्वच्छता के क्षेत्र मे अपने-अपने वार्डो मे किये जा रहे सकारात्मक प्रयासों हेतु पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया तथा सभी कर्मचारियों को शुभकामनायें दी.

कार्यक्रम मे लेखाकार सतीश चमोली,सफाई निरीक्षक सचिन सिंह रावत,कर एवं राजस्व निरीक्षक रविन्द्र सिंह पंवार, अवर अभियंता अखिलेश खण्डूरी,लिपिक रोशन सिंह बिष्ट,अश्विनी आदि पालिका कर्मचारीगण उपस्थित रहे.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!