
देहरादून,25 जनवरी 2025 ( रजनीश प्रताप सिंह ) : आज 25 जनवरी 2025 को पूरे उत्तराखंड में नगर निकाय चुनाव को लेकर मतगणना हो रही है
डोईवाला नगर पालिका में कुल 60 429 वोटर हैं जिनमें से 40769 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया है
29399 महिला मतदाताओं में से 2100 9 महिला मतदाताओं ने अपने वोट डाले हैं
310 30 पुरुष मतदाताओं में से 19760 पुरुष मतदाताओं ने अपने वोट डाले हैं
नगर पालिका परिषद डोईवाला की मतगणना जारी है
वोटो की गणना चल रही है
जिसके अनुसार
वार्ड संख्या 1 से निर्दलीय प्रत्याशी मनीष धीमान आगे चल रहे हैं
वार्ड संख्या 2 से भाजपा प्रत्याशी सुरेश सैनी आगे चल रहे हैं
वार्ड संख्या 3 से कल्पना देगी आगे चल रही है
वार्ड संख्या 4 से भाजपा प्रत्याशी अरुण कुमार आगे चल रहे हैं
वार्ड संख्या 5 से भाजपा प्रत्याशी राकेश डोभाल आगे चल रहे हैं
वार्ड संख्या 6 से भाजपा प्रत्याशी प्रियंका मनवाल आगे चल रही है
वार्ड संख्या 7 से भाजपा प्रत्याशी राजेश भट्ट आगे चल रहे हैं
वार्ड संख्या 8 से निर्दलीय प्रत्याशी संदीप नेगी आगे चल रहे हैं
वार्ड संख्या 9 से भाजपा प्रत्याशी प्रदीप नेगी आगे चल रहे हैं
चेयरमैन पद पर अपडेट
वार्ड संख्या 1 से 09 तक
अध्यक्ष पद पर भाजपा प्रत्याशी 2883 वोटों से आगे चल रहा है
प्रथम राउंड
बीजेपी 446 वोटों से आगे
सेकंड राउंड
भाजपा को कुल 10078 वोट
कांग्रेस 7195 वोट
निर्दलीय राजबीर खत्री 935
AAP 84
सेकंड राउंड में भाजपा 2883 वोटों से आगे चल रही है
यूके तेज अपडेट
अभी वार्ड संख्या 10 से 14 की गिनती चल रही है