कोराना संकट के बावजूद एसआरएचयू में समय पर हुई परीक्षा, प्रवेश प्रक्रिया शुरू

सटीक और विश्वसनीय न्यूज़ के लिए
रजनीश सैनी द्वारा संचालित न्यूज़ वेब चैनल
“यूके तेज” से जुड़ें व्हाट्सएप्प करें 8077062107
देहरादून : स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय (एसआरएचयू) में कोरोना संकट के बावजूद शैक्षणिक गतिविधियां सामान्य रुप से चल रही हैं।
एकेडमिक कैलेंडर के तहत विश्वविद्यालय के सभी कॉलेजों की परीक्षाएं तय समय पर संपन्न होने के साथ ही अब नए सत्र के लिए प्रवेश प्रक्रिया जारी है।
एसआरएचयू के कुलपति डॉ.विजय धस्माना ने कहा कि विश्वविद्यालय की प्राथमिकता छात्रों का सुरक्षित भविष्य है। कोरोना संकट के बीच दो मुख्य चुनौतियां थी एक समय पर परीक्षाएं व दूसरा परीक्षा परिणाम जारी करना।
छात्रों के समय और भविष्य पर कोरोनो संकट का असर न हो इसके लिए हमने एक योजना बनाई। सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए विश्वविद्यालय के विभिन्न कॉलेजों के छात्रों की परीक्षाएं एकेडमिक कैलेंडर के मुताबिक आयोजित की गई।
एसआरएचयू में ऑनलाइन व ऑफलाइन परीक्षाएं
कुलपति डॉ.विजय धस्माना ने बताया कि मेडिकल, मैनेंजमेंट, इंजीनियरिंग, योगा साइंसेज व बायो साइंसेज के स्टूडेंट्स की ऑनलाइन व ऑफलाइन परीक्षाएं आयोजित की गई।
पैरामेडिकल के छात्रों की परीक्षाएं अभी चल रही हैं। नर्सिंग की परीक्षाएं इसी महीने से शुरू हो जाएंगी। इसके लिए विश्वविद्यालय की ओर से सरकारी गाइडलाइंस के मुताबिक तैयारी की गई।
समय पर परीक्षा परिणाम किया जारी
कुलपति डॉ.विजय धस्माना ने कहा कि कोरोना संकट में दूसरी बड़ी चुनौती थी समय पर स्टूडेंट्स का परीक्षा परिणाम जारी करना। परीक्षाओं के बाद मेडिकल, मैनेजमेंट, योगा साइंसेज, बायो साइसेंज के परीक्षा परिणाम जारी कर दिए गए हैं।
प्रवेश के लिए यहां मिलेगी हेल्प
एसआरएचयू में मैनेजमेंट, इंजीनियरिंग, योगा साइंसेज व बायो साइंसेज में प्रवेश प्रकिया भी जारी है। ज्यादा जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.srhu.edu.in (डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट एसआरएचयू डॉट ईडीयू डॉट इन) पर उपलब्ध है।
इसके अलावा अभ्यर्थी ईमेल admissions@srhu.edu.in या 0135-2471135/611, मोबाइल नंबर – +91-8194009631, +91-8194009632, +91-8194009640, टोल फ्री नंबर 18001210266 पर कॉल या एसएमएस से जानकारी ले सकते हैं।
उत्तराखंड के छात्र-छात्राओं को मिलेगी फीस में छूट
स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय (एसआरएचयू) की ओर से उत्तराखंड के निवासी छात्र-छात्राओं के लिए 40 फीसदी सीटें आरक्षित रखी गई हैं। साथ ही ट्यूशन फीस में 26 फीसदी की छूट दी जाएगी।
आसान किस्तों में दें फीस, एजुकेशन लोन की सुविधा
कोरोना संकट को देखते हुए एसआरएचयू में प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं को एक ओर सुविधा दी गई है। चार आसान किश्तों में वह वार्षिक फीस दे सकते हैं।
यही नहीं जिन छात्र-छात्राओं को एजुकेशन लोन चाहिए होगा उसके लिए विश्वविद्यालय भारतीय स्टेट बैंक जौलीग्रांट शाखा से लोने दिलाने में मदद करेगा।