
आज रात डोईवाला चौक पर एक तेज रफ़्तार की एक ठेली और दुकान से टक्कर हो गयी है इस घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गयी है.
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107

रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’
देहरादून : प्राप्त जानकारी के अनुसार आज रात्रि लगभग 8:25 बजे देहरादून की ओर से डोईवाला की तरफ आ रही सफेद रंग की ईऑन कार संख्या uk07 एपी 7512 डोईवाला चौक के मोड़ पर अपना नियंत्रण खो बैठी.
इस कार से एक मसालों की ठेली पर टक्कर लगी जिसके बाद यह कार एक बिजली के सामान की दुकान से जा टकराई.
दुर्घटना की सूचना देने पर पुलिस मौके पर पहुंची और इस कार में सवार दोनों युवकों को कोतवाली ले आई है.
इस कार की पहली टक्कर डोईवाला के रेलवे रोड पर मसालों का काम करने वाले इमरान नाम के व्यक्ति की ठेली से हुई.
इमरान रात को अपना काम समेटकर रेलवे रोड से अपनी ठेली लेकर देसी मदिरा की दुकान के नजदीक अपने निवास स्थान की ओर जा रहा था.
इसी दौरान चौक पर तेज टक्कर से उसकी ठेली पर रखें मसाले के डब्बे चारों तरफ सड़क पर बिखर गए.
ठेली से टक्कर के बाद कार डोईवाला चौक पर स्थित मेहता इलेक्ट्रिकल दुकान से जा टकराई. इस टक्कर में दुकान के बाहर खड़ी दुकान के स्वामी सचिन मेहता की बाइक और एक अन्य ग्रह की बाइक क्षतिग्रस्त हुई है.
तेज टक्कर की वजह से दुकान के बाहर लगे लोहे के एंगल भी मुड़ गए हैं.
डोईवाला सफ़ेद कार में सवार दोनों युवकों को कोतवाली ले आयी है. जिनका मेडिकल करवाया जा रहा है. जिसके बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
इस दुर्घटना में किसी व्यक्ति के हताहत होने की अभी कोई जानकारी नही है.