
देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : आज डोईवाला के भानियावाला में एक संस्था के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में छह महीने के डिप्लोमा कोर्स का शुभारंभ किया गया इस अवसर पर पूर्व प्रधान और मंडल अध्यक्ष नरेंद्र नेगी और सांसद प्रतिनिधि बतौर अतिथि उपस्थित रहे
कार्यक्रम का आयोजन ग्लोबल शि़क्षण एवं सेवा संस्था के द्वारा भानियावाला में आयोजित किया गया
संस्था द्वारा उत्तराखंड बहुउद्देशीय वित्त एवं विकास निगम की ओर से निःशुल्क कोर्स कराया जा रहा है
जिसमें विद्यार्थी छःमाह का डिप्लोमा इन इन्डस्ट्रियल एकाउन्टिग विद् टैली करेंगें
आज शुरू किये गये बैच में अनुसूचित जाति के 20 छात्र-छात्रा शामिल हैं
क्या कहा मुख्य अतिथि ने ?
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नरेंद्र नेगी ने कहा कि जीवन में हर पल समय का भरपूर सदु्पयोग करना चाहिए यही सफलता की कुंजी है
इस प्रकार की योजनाओं का पूर्ण मनोयोग से लाभ लेना चाहिय
प्रशिक्षण के दौरान अर्जित ज्ञान का लाभ लेते हुये इसको स्वरोजगार से जोड़ना चाहिये
तभी सरकार की कोई योजना सही मायनों में सफल होती है
क्या कहा विशिष्ट अतिथि ने ?
सांसद प्रतिनिधि रविंद्र बेलवाल ने कहा कि इस योजना का उद्देश्य रोजगार सृजन करना है
आज की ऐसी युवा पीढ़ी तैयार करनी है जो रोजगार देने वाली हो
इसी मार्ग पर चलकर युवा वर्ग “आत्मनिर्भर भारत” के संकल्प को साकार कर सकता है
भाजपा जिला उपध्यक्ष पंकज शर्मा ने कहा कि “विकसित भारत” की संकल्पना में स्वरोजगार महत्वपूर्ण है
हमें रोजगार के साथ-साथ स्वरोजगार उन्मुखी होना है भारत अपने आप में दुनिया का एक बड़ा बाजार है
सरकार की योजना के तहत दिया एक प्रशिक्षण,डिप्लोमा तरक्की के नए रास्ते खोलता है
संस्थान के चेयरमेन बी0एस0 राणा ने कहा कि प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य अनुसूचित जाति के छात्र-छात्राओं का रोजगार से जोङने के साथ-साथ आत्मनिर्भर बनाना भी है।
कार्यक्रम में सभी छात्र-छात्राओं को किताबें भी बाँटी गई। इस मौके पर, संस्थान के सागर गुसाँई, रिचा नेगी, अखिलेश कुमार, सीमा, अंशिका, मुस्कान, आदि मौजूद थे।