
वेब पत्रकारिता का विश्वसनीय नाम
“यूके तेज” से जुड़े
वाट्सएप करें 8077062107
( PRIYANKA SAINI )
देहरादून : डोईवाला नगरपालिका के अंतर्गत पीने के पानी की
किल्लत को लेकर कुछ सभासदों ने आज जल संस्थान के
कार्यालय पर अपना धरना देकर रोष व्यक्त किया है।
अवर अभियंता उत्तराखंड जल संस्थान को संबोधित ज्ञापन में लिखा गया है
कि गर्मी के मौसम में पानी की समस्या बहुत विकराल हो जाती है
जिसके बारे में जल संस्थान को जनप्रतिनिधियों के द्वारा पहले से ही अवगत करा दिया गया था
लेकिन अभी तक वार्ड में पानी की किल्लत से आम जनता को जूझना पड़ रहा है।
सभासद मनीष धीमान ने कहा कि यदि जल्दी ही पानी की किल्लत दूर नहीं हुई तो
जनप्रतिनिधि उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे
सभासद गौरव मल्होत्रा ने बताया कि विगत कुछ दिनों से डोईवाला नगर पालिका अंतर्गत मिस्सरवाला,घराट गली,पीएनबी गली,मिल रोड पर पानी की समस्या बहोत ज्यादा हो गयी है।
जिसका जल्द समाधान निकलना जरुरी हो गया है।
धरना देने वालों में सभासद गौरव मल्होत्रा,सभासद मनीष धीमान,सभासद अब्दुल कादिर,
संजय खत्री,भारत भूषण कौशल,अजय सैनी आदि उपस्थित थे।