
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107


रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’
देहरादून : डोईवाला के जीवनवाला क्षेत्र में शिक्षक सुभाष चंद शर्मा की स्मृति में श्रीमद् भागवत कथा प्रवचन का आयोजन किया गया है.
बीती 13 अगस्त को जीवनवाला क्षेत्र में एक शोभा यात्रा का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्रवासी नर-नारियों के द्वारा प्रतिभाग किया गया.
यह श्रीमद् भागवत कथा प्रवचन 13 अगस्त से 18 अगस्त तक चलेगी तथा 19 अगस्त शुक्रवार को दोपहर यज्ञ प्रसाद वितरण और महाप्रसाद पितृ-भोज का आयोजन किया गया है.
जीवनवाला में रहने वाले सेवानिवृत्त शिक्षक सुभाष चंद शर्मा के एकोदिष्ट श्राद्ध के अवसर पर इस कथा प्रवचन का आयोजन किया गया है. इस आयोजन में व्यास गद्दी पर आचार्य प्रवीण उनियाल अपने मुखारविंद से कथा रसास्वादन करा रहे हैं.
गौरतलब है कि 30 अगस्त 2021 की शाम रिटायर्ड शिक्षक सुभाष चंद्र शर्मा अपने घर से बाहर गए थे जिसके बाद वह लौटकर नहीं आए थे.
सुभाष चंद शर्मा देहरादून के सीएनआई इंटर कॉलेज में अध्यापक रहे उनकी उम्र 62 वर्ष थी.
वह अविवाहित थे एक घटनाक्रम में उनकी हत्या कर दी गई थी उनके परिजनों के द्वारा उनकी स्मृति में यज्ञ और श्रीमद् भागवत कथा प्रवचन का आयोजन किया गया है.