DehradunUttarakhand

डोईवाला रूट की सिटी बसों में “शहीद दुर्गामल्ल चौक” लिखना जरुरी,आरटीओ आदेश जारी

संभागीय परिवहन अधिकारी के द्वारा डोईवाला चौक का उल्लेख इस रुट की सिटी बसों में “शहीद दुर्गामल्ल चौक” के नाम से किये जाने का आदेश जारी कर दिया गया है.
> देश के लिए शहीद हुए थे “दुर्गामल्ल”
> आरटीओ देहरादून सुनील शर्मा ने दिये आदेश
> एक हफ्ते के भीतर पालन का जारी हुआ आदेश
> सिटी बसों में “शहीद दुर्गामल्ल चौक” का होगा उल्लेख
>”शहीद दुर्गामल्ल चौक” को शासन की पूर्व स्वीकृति
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह

देहरादून : डोईवाला चौक तक संचालित होने वाली सिटी बसों में जल्दी ही शहीद दुर्गामल्ल चौक लिखा मिलेगा देहरादून के आरटीओ के द्वारा इस बारे में आदेश जारी कर दी गए हैं.

आरटीआई क्लब उत्तराखंड के संगठन सचिव सुरेंद्र सिंह थापा की पहल पर संभागीय परिवहन अधिकारी ने यह कदम उठाया है.

देहरादून के आरटीओ सुनील शर्मा के द्वारा आज इस संबंध में आदेश जारी किया गया है.

प्रमुख आरटीआई कार्यकर्ता सुरेंद्र सिंह थापा के द्वारा आरटीओ ऑफिस को सुझाव दिया गया था कि देश सेवा के लिए अपने प्राणों की आहुति और योगदान देने वाले शहीद दुर्गा मल्ल के सम्मान में उत्तराखंड शासन द्वारा डोईवाला चौक का नाम शहीद दुर्गामल्ल चौक घोषित कर दिया गया है.

इसलिए डोईवाला मार्ग पर संचालित होने वाली बसों में डोईवाला चौक के स्थान पर शहीद दुर्गामल्ल चौक का उल्लेख किया जाना चाहिए.

उत्तराखंड शासन द्वारा लिये गए निर्णय के व्यापक प्रचार प्रसार के लिए आरटीओ देहरादून के द्वारा डोईवाला मार्ग पर संचालित होने वाली बसों में 1 सप्ताह के अंदर डोईवाला चौक के स्थान पर शहीद दुर्गामल्ल चौक (डोईवाला चौक) लिखे जाने के आदेश दिए गए हैं.

गौरतलब है कि जल्द ही नगर पालिका परिषद के द्वारा शहीद दुर्गामल्ल की एक घोड़े पर सवार प्रतिमा इस चौक पर लगने जा रही है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!