CrimeDehradun

देहरादून में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़,होटल से कई पीड़ित महिलाएं मुक्त

Sex racket busted in Dehradun, many victimized women freed from hotel

देहरादून,23 अक्टूबर 2024, ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : देहरादून पुलिस को मिली एक बड़ी सफलता में नेहरू कॉलोनी क्षेत्र में चल रहे एक बड़े सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया गया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को मिली गोपनीय सूचना के आधार पर पुलिस की संयुक्त टीम ने Doon University रोड स्थित होटल में छापेमारी कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

होटल से कई पीड़ित महिलाओं को मुक्त कराया गया है, जिन्हें नौकरी और अच्छी तनख्वाह का लालच देकर यहां लाया गया था।

पुलिस ने इस मामले में अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।

पुलिस कार्रवाई और गिरफ्तारी:

गोपनीय सूचना के आधार पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट, स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप और नेहरू कॉलोनी पुलिस की संयुक्त टीम ने धूम यूनिवर्सिटी रोड स्थित होटल नेगी पैलेस पर छापेमारी की।

इस कार्रवाई में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया और आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई।

थाना नेहरू कॉलोनी में अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम 1956 की धारा 3,4,5,6 व 7 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

पीड़ित महिलाओं का रेस्क्यू:

छापेमारी के दौरान होटल से हरियाणा, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और त्रिपुरा की कई पीड़ित महिलाओं को मुक्त कराया गया।

इन महिलाओं को नौकरी और अच्छी तनख्वाह का लालच देकर यहां लाया गया था। पुलिस नियमानुसार सभी पीड़ित महिलाओं को आवश्यक सहायता प्रदान कर रही है।

आरोपियों का आपराधिक इतिहास:

मुख्य आरोपी पहले भी नोएडा में देह व्यापार के अपराध में दो बार जेल जा चुका है।

वह वेबसाइट और मोबाइल के माध्यम से ग्राहकों से संपर्क कर यह अवैध धंधा चला रहा था।

होटल की आड़ में चल रहे इस सेक्स रैकेट का संचालन विभिन्न राज्यों से महिलाओं को लाकर किया जा रहा था।

गिरफ्तार अभियुक्त

1..संजू शाही पुत्र दल बहादुर शाही
निवासी गांव दैलेख नौलापुर थाना बुरी गांव जिला बदरिया नेपाल.
(मुख्य आरोपी)

2..आकाश गुप्ता पुत्र नरेश गुप्ता निवासी तबीला नर्सिंग होम बड़ी सब्जी मंडी धौलपुर राजस्थान (ब्रोकर)

3.. मोहम्मद अजकान उर्फ मोहम्मद सलमान पुत्र मोहम्मद इदरीश
निवासी गांव बसंतगंज पोस्ट बेवली बेवली रायबरेली उत्तर प्रदेश

वांछित

1. दीपक पुत्र राजवीर सिंह निवासी अशोक नगर नई दिल्ली । (होटल मालिक)

2. शोएब निवासी मेहुवाला थाना पटेलनगर देहरादून। (ब्रोकर)

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!