Dehradun

गन्ना पेमेंट की सातवीं किस्त जारी,कृषकों ने जताया आभार तो ईडी ने दी शुभकामनायें

आज डोईवाला शुगर कम्पनी लि0, डोईवाला ने भिन्न भिन्न गन्ना समितियों के माध्यम से दिनांक 16.01.2023 से 22.01.2023 तक कृषकों द्वारा मिल में आपूर्ति किये गये गन्ने का भुगतान रू0 5,55,04,000/- की सातवीं किश्त जारी करी.

मिल द्वारा गन्ना मूल्य भुगतान मद में अब तक कुल रू0 45,56,20,000/- के चैक समितियों को जारी किये जा चुके हैं जबकि विगत पेराई सत्र में मिल द्वारा गन्ना मूल्य भुगतान की मद में कुल लगभग रू0 38 करोड़ का भुगतान मिल स्तर से जारी किया गया था.

वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम

यूके तेज से जुड़ने के लिये

वाट्सएप्प करें 8077062107

रजनीश प्रताप सिंह तेज

देहरादून : वर्तमान और कुल भुगतान पृथक-पृथक इस प्रकार है

डोईवाला शुगर मिल द्वारा दिनांक 30.03.2023 को

सहकारी गन्ना विकास, समिति डोईवाला को रू0 2,25,64,000/-,

देहरादून समिति को रू0 1,31,05,000/-,

ज्वालापुर समिति को रू0 57,99,000/-,

रूड़की समिति को रू0 1,26,08,000/-,

लक्सर समिति को रू0 5,62,000/- एवं

पाँवटा समिति को रू0 8,66,000/-

कुल रू0 5,55,04,000/- के चैक गन्ना मूल्य भुगतान हेतु जारी किये गये

जिससे कई हजार कृषक लाभान्वित होंगे।

मिल द्वारा वर्तमान पेराई सत्र में अब तक विगत पेराई सत्र में किये गये भुगतान की अपेक्षा अब तक रू0 13.51 करोड़ अधिक का भुगतान समिति में भेजा गया है,

इस प्रकार मिल द्वारा इस पेराई सत्र में अब तक सहकारी गन्ना विकास, समिति डोईवाला को कुल रू0 19,44,11,000/-, देहरादून समिति को रू0 9,74,39,000/-,ज्वालापुर समिति को रू0 4,43,85,000/-,रूड़की समिति को रू0 10,42,90,000/-,लक्सर समिति को रू0 66,64,000/-एवं पाँवटा समिति को रू0 84,31,000/- कुल रू0 45,56,20,000/- गन्ना मूल्य का भुगतान जारी किया जा चुका है।

अधिशासी अधिकारी ने दी बधाई तो कृषकों ने जताया आभार

डी0पी0सिंह, अधिशासी निदेशक ने मिल से सम्बन्धित सहकारी गन्ना विकास समितियों के समस्त कृषकगणों, व्यापारीगणों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों को श्री रामनवमी त्यौहार की बधाई एवं शुभकामनायें दी.

सहकारी गन्ना समितियों के कृषकों द्वारा श्री रामनवमी त्यौहार के मौके पर गन्ना मूल्य भुगतान होने पर हर्ष व्यक्त कर चीनी मिल के अधिशासी निदेशक डी0पी0सिंह जी एवं मिल प्रबन्धन का आभार व्यक्त किया.

इस अवसर पर ईश्वर अग्रवाल, राजेन्द्र तड़ियाल, विशाल क्षेत्री, सुरेन्द्र राणा, दरपान बोरा, जरनेल सिंह, दीपक कुमार, राजेन्द्र कुमार, भारत गुप्ता आदि शामिल थे.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!