
‘भाबी जी घर पर हैं’ में मलखान का रोल निभाने वाले एक्टर दीपेश भान का आज निधन हो गया है.
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
प्रियंका प्रताप सिंह
मुंबई : बहुत कम समय में सबके दिलो पर अपनी छाप छोड़ने वाला पॉपुलर सीरियल “भाभी जी घर पर है” के एक्टर मलखान का रोल निभाने वाले दीपेश भान का आज निधन हो गया है.
टीवी दुनिया का शो “भाभी जी घर पर है” शायद ऐसा कोई ही घर होगा जो सुबह उठने के बाद नाश्ते पर टीवी ऑन करते ही 119 पर “भाभी जी घर पर है” न लगाता होगा .
सबको हंसने हंसाने वाला भाभी जी घर पर हैं सीरियल के एक्टर मलखान की एक्टिंग सबके दिलों पर छाप छोड़ जाने वाली थी.
सुबह खेला क्रिकेट
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दीपेश भान ( मलखान ) की मौत के कारण का पता नहीं चला है.
दीपेश भान सुबह क्रिकेट खेल रहे थे, तभी वह अचानक से गिर गए.
तुरंत उनको अस्पताल ले जाया गया जहां उनको मृत घोषित कर दिया गया.
दीपेश मात्र 41 साल के थे.
बीवी और डेढ़ साल का है बच्चा
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दीपेश की शादी मई 2019 को दिल्ली में हुयी थी.
जनवरी 2021 में दीपेश पिता बने.
अभी वो अपने पीछे बीवी और डेढ़ साल का बच्चा छोड़ गए है.