DehradunUttarakhand

डोईवाला सुगर मिल का एक लिपिक तत्काल प्रभाव से सस्पेंड

वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह तेज

देहरादून : आज डोईवाला चीनी मिल के अधिशासी निदेशक के द्वारा Negligence in duty and Indiscipline लापरवाही एवं अनुशासन भंग करने के आरोप में एक लिपिक को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार डोईवाला चीनी मिल के Executive Director अधिशासी निदेशक डीपी सिंह के द्वारा तौल लिपिक (सामायिक) चंदन सिंह सुपुत्र बलदेव सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित Suspended with  Immediate Effect किया गया है.

इस प्रकरण की जांच मुख्य लेखाकार सर्वजीत सिंह को सौंपी गई है.

गौरतलब है कि 31 अगस्त 2022 को पीसीएस अधिकारी डीपी सिंह के द्वारा डोईवाला चीनी मिल के अधिशासी निदेशक पद का कार्यभार ग्रहण किया गया था.

तभी से वह चीनी मिल की प्रगति के लिए निरंतर अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ योजनाबद्ध तरीके से शुगर मिल हित और कृषक हित में कार्य कर रहे हैं.

अधिशासी निदेशक डीपी सिंह के द्वारा सुगर मिल के कार्यों में लापरवाही बरतने,अनुशासन भंग करने के मामले में आज फिर एक और तौल लिपिक को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड किया गया है.

ज्ञातव्य है कि इससे पहले भी वह सुगर मिल के पंप मैन नंदकिशोर ,तौल लिपिक मनोज चमोला और अश्वनी कुमार को कार्यों में Negligence in duty and indiscipline लापरवाही बरतने और अनुशासन भंग करने के आरोप में निलंबित कर चुके हैं.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!