
दमदार और असरदार न्यूज़ के लिए
“यूके तेज” से जुड़ें
वाट्सएप्प करें 8077062107

देहरादून :–केंद्र सरकार के द्वारा बनाये गए
तीन कृषि कानूनों को रद्द करने
मांग को लेकर आंदोलन कर रहे
किसानो के द्वारा डोईवाला में
पैदल मार्च और धरना-प्रदर्शन किया गया।
आप वीडियो देखें :—
इसी दौरान डोईवाला गन्ना सोसाइटी के
प्रांगण में फतेहपुर माजरी के रहने वाले
एक किसान जसबीर सिंह ने डेमो दिया।
जसबीर सिंह ने कहा कि,” गाय -भैंस के
गोबर से बनने वाले पाथी जिसे कंडा या
उपला भी कहते हैं उसे एक प्रतिष्ठित
अंतर्राष्ट्रीय मार्केटिंग वेबसाइट बेच रही है।
इस वेबसाइट पर यह गोबर का उपला
300 रुपये में 24 पीस बिक रहा है।
जिसका दाम लगभग 13 रुपये प्रति पीस है।”
जसबीर का कहना है कि जो गोबर किसी काम का नही है
उसे कॉर्पोरेट 130 रुपये प्रति किलो बेच रहा है
तो यदि गेंहू उसके हाथ चला गया तो
वो उसे किस दाम से बेचेगा।
जसबीर ने कहा कि गांव में
गोबर की ट्रॉली एक हजार की मिल जाती है।
ऐसे में ये लड़ाई ,”उगाने वालों की नही,
कमाकर खाने वालों” की ज्यादा है।