₹1,20,000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़े गए मंडी समिति काशीपुर के प्रभारी सचिव
Secretary-in-charge of Mandi Samiti Kashipur caught red-handed taking a bribe of ₹1,20,000
Kashipur,21 जुलाई 2025 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : विजिलेंस की टीम ने शिकायत के आधार पर आज एक बड़ी कार्रवाई करते हुए काशीपुर के प्रभारी मंडी सचिव को रंगे हाथों रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है.
गौरतलब है कि भ्रष्टाचार पर धामी सरकार के द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है.
सतर्कता अधिष्ठान, हल्द्वानी की टीम ने मंगलवार को मंडी समिति कार्यालय, काशीपुर में कार्यरत प्रभारी मण्डी सचिव पूरन सैनी, पुत्र श्री हरी सिंह को ₹1,20,000 (एक लाख बीस हजार रुपये) की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया.
प्राप्त शिकायत के अनुसार, पूरन सैनी द्वारा मंडी समिति में लाइसेंस बनवाने की प्रक्रिया के एवज में प्रति लाइसेंस ₹60,000 की अवैध धनराशि की मांग की जा रही थी.
शिकायत की प्रारंभिक जांच में आरोप प्रथम दृष्टया सही पाए जाने पर सतर्कता अधिष्ठान, हल्द्वानी द्वारा योजनाबद्ध ढंग से जाल बिछाया गया, जिसके अंतर्गत उन्हें मंगलवार को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया.
आरोपी के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर दी गई है तथा अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलन में है.









