NationalUttarakhand

SDRF Rescue Gaumukh Tracker : रात का अंधेरा,बढ़ती ठंड और बरसते पत्थर,गौमुख ट्रैक पर फंसी थी 30 जिंदगी

SDRF Rescue Gaumukh Tracker

उत्तराखंड में बीते 2 दिनों से हो रही अतिवृष्टि के चलते राज्य के

विभिन्न इलाकों में प्रकृति के प्रकोप का सामना करना पड़ रहा है

ऐसे में राज्य सरकार इसकी चपेट में आए व्यक्तियों को सकुशल बचाने के भरसक प्रयास कर रही है

वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिए
व्हाट्सएप करें 80 7706 2107
SDRF Rescue Gaumukh Tracker
Rajneesh Saini

उत्तरकाशी : उत्तराखंड में बीते 2 दिनों से हो रही अतिवृष्टि के कारण

राज्य के कई इलाकों में कोहराम मचा हुआ है जगह-जगह

अतिवृष्टि के कारण लोगों के फंसे होने की सूचनाएं आ रही है

जिस पर तत्परता के साथ कार्य करते हुए उन्हें सकुशल

बचाने के तमाम प्रयास किए जा रहे हैंरात का अंधेरा और रास्ता बंद

उत्तराखंड के उत्तरकाशी जनपद के गंगोत्री क्षेत्र में गोमुख ट्रैक में कुछ ट्रैकर फंस गए

गोमुख के ट्रैक पर देवगढ़ से 1 किलोमीटर पहले रास्ता बंद हो गया था

इस स्थान पर लगातार पत्थर गिर रहे थे

जिस वजह से यहां कई ट्रैकर फस गए थे

इस घटना की जानकारी राज्य आपदा प्रतिपादन बल को दी गई

रात का अंधेरा बढ़ती ठंड और बरसते पत्थर

यही वह हालात है जिनमें गोमुख त्रेक के पास यह ट्रैक्टर फंसे हुए थे

यह एक अत्यधिक जोखिम भरा रेस्क्यू ऑपरेशन था

लेकिन सूचना मिलते ही State Disaster Relief Force 

अपनी कमर कस के मैदान में उतर गई

रेस्क्यू टीम घटनास्थल के लिए रवाना हुई

दुर्गम रास्तों को पार करते हुए यह टीम घटनास्थल पर पहुंची

लेकिन उस वक्त लगातार पत्थर गिर रहे थे जैसे ही पत्थर गिरने बंद हुए

टीम ने अपना रेस्क्यू कार्य प्रारंभ किया और अत्यधिक जोखिम

भरे रास्ते से सभी ट्रैकर को एक-एक कर सकुशल निकाल कर गंगोत्री तक लाया गया

SDRF Rescue Gaumukh Tracker

30 जिंदगियों को बचाने का था संतोष

गोमुख ट्रैक पर लगातार हो रही मूसलाधार बारिश में एक और

जहां भूस्खलन का खतरा था तो दूसरी ओर बढ़ती ठंड में ट्रैकर के स्वास्थ्य की चिंता

एसडीआरएफ टीम द्वारा समय रहते सभी 30 ट्रैकर की जान बचाई गई

उत्तराखंड पुलिस के “मित्रता,सेवा,सुरक्षा” के नारे को चरितार्थ किया गया

इन 30 जिंदगियों को बचाने का संतोष का भाव एसडीआरएफ

की रेस्क्यू टीम के चेहरे पर स्पष्ट देखा जा सकता था

SDRF Rescue Gaumukh Tracker

यह रहे टीम में शामिल

एसडीआरएफ की रेस्क्यू टीम में यह लोग शामिल रहे

Ct 576 कुलदीप सिंह
4355 पंकज सिंह खरोला
Ct 4216 कुलदीप सिंह
917 प्रवीन
Ct 589 महेंद्र सिंह

SDRF Rescue Gaumukh Tracker

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!