
डोईवाला के मिस्सरवाला में पोस्ट ऑफिस के पास से सीमेंट के व्यवसाय करने वाले नंदलाल शर्मा की स्कूटी चोरी हो गयी जिसे बाद में चोर के पास से बरामद कर लिया गया है.
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107


रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’
देहरादून : डोईवाला के मिस्सरवाला में व्यवसायी नंदलाल शर्मा नाम के व्यक्ति की स्कूटी चोरी हो गई.
आर के शर्मा के पुत्र नंदलाल शर्मा कल सुबह 11:00 बजे मिस्सरवाला पोस्ट ऑफिस के पास एक टेंपो में सीमेंट के कट्टे लोड करवा रहे थे इसी दौरान उनके नजदीक खड़ी हुई उनकी अपनी स्कूटी संख्या यूके14 के 0595 को किसी व्यक्ति के द्वारा चुरा लिया गया.
नंदलाल शर्मा ने तत्काल इसकी लिखित तहरीर डोईवाला कोतवाली को दी.
इसके बाद चीता पुलिस तुरंत हरकत में आई और स्कूटी की खोजबीन शुरू कर दी.
प्राप्त जानकारी के अनुसार स्कूटी को चुराने के बाद चोर हरिद्वार रोड पर निर्माणाधीन नई तहसील के परिसर में स्कूटी लेकर घुस गया जब वहां उपस्थित एक आर्किटेक्ट ने इस चोर से पूछा कि,”वह कहां जा रहा है ? तो उसने कहा कि वह ऋषिकेश जा रहा है.
उसकी हड़बड़ाहट देखकर जब वहां उपस्थित अन्य मजदूर मिस्त्री और आर्किटेक्ट को कुछ शक हुआ तो उन्होंने उस युवक को पकड़ लिया.
स्कूटी में रखी रसोई गैस की एंट्री बुक में नंदलाल शर्मा का नाम और फोन नंबर देखकर उन व्यक्तियों के द्वारा नंदलाल शर्मा को फोन किया गया तो नंदलाल तुरंत चीता पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे जहां से इस चोर को रंगे हाथों पकड़ लिया गया है.
स्कूटी चोरी करने वाले युवक की पहचान ऋषिकेश के सिटी गेट के पास रहने वाले वीर बहादुर के पुत्र बादल खड़का के रूप में की गई है फिलहाल इस युवक के पास से स्कूटी बरामद होने से नंदलाल शर्मा ने राहत की सांस ली.