Scooty hit by bus in Lachchiwala of Doiwala, girl injured
Dehradun : आज सुबह लगभग 10 बजे डोईवाला के लच्छीवाला में एक सड़क दुर्घटना हो गयी है
जिसमें स्कूटी सवार महिला घायल हो गयी है
यह दुर्घटना लच्छीवाला फ्लाईओवर Lachhiwala Flyover के नीचे हुई है
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह एक 26 वर्षीय महिला Penapa Tenzin D/o Binzo पेनपा तेंजिन पुत्री बिंजो
अपनी लाल रंग की स्कूटी संख्या UK14 K 2949 से देहरादून से डोईवाला की दिशा में आ रही थी
इसी दौरान उत्तराखंड परिवहन निगम की देहरादून-ऋषिकेश रुट की एक बस संख्या UK07 PA 4008 की चपेट में यह स्कूटी आ गयी
दुर्घटनास्थल पर उपस्थित एक चश्मदीद के अनुसार
बस की टक्कर लगने से स्कूटी सवार युवती छिटककर दूर जा गिरी
जबकि उसकी स्कूटी बस के अगले हिस्से में फंसकर लगभग 50 मीटर तक घसीटती चली गयी
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह तेज
दुर्घटना में घायल Penapa Tenzin पेनपा तेंजिन सड़क के किनारे पड़ी हुई थी उसके सिर में चोट लगी है
इसके अलावा उसके बांये कान से भी खून बहने लगा
हाईवे एम्बुलेंस के द्वारा पेनपा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोईवाला लाया गया जहां उसे उपचार दिया जा रहा है
जानकारी के मुताबिक पेनपा तेंजिन की मम्मी Tibbetan Homes School,Raiwala तिब्बतन होम्स स्कूल,रायवाला में कार्यरत है