किसान मोर्चे की डोईवाला शुगर मिल में “गन्ना सप्लाई बन्द” की चेतावनी,मौन धारण कर किया प्रदर्शन
संयुक्त किसान मोर्चा डोईवाला ने गन्ने का भुगतान न होने से नाराज होकर अधिशासी निदेशक के कार्यालय के बाहर कोविड नियमों का पालन करते हुए मौन धारण कर,धरना-प्रदर्शन किया
प्रदर्शनकारियों ने तीन दिन के अंदर भुगतान नही होने पर गन्ना सप्लाई बन्द करने की चेतावनी दी है
* संयुक्त किसान मोर्चे के किसानों ने शुगर मिल डोईवाला में मौन धारण कर किया प्रदर्शन
* गन्ने के भुगतान की समस्या को लेकर मिल प्रशासन पर मुकरने का आरोप
* अधिशासी अधिकारी की व्यस्तता के कारण राम भरोसे चल रही है मिल
* भुगतान न होने पर किसानों ने दी गन्ना सप्लाई रोकने की चेतावनी
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज़’
देहरादून :
आर्थिक दिक्क्तों से घिरे किसान
धरने में उपस्थित किसानों को सम्बोधित करते हुए किसान नेता बलबीर सिंह ने कहा कि डोईवाला के गन्ना किसान अभी तक मिल द्वारा गन्ने का भुगतान न होने के कारण बहुत परेशान है ,बच्चों की पढ़ाई ,शादी विवाह और घर खर्च के अलावा गन्ने की छिलाई व ढुलाई के खर्चों को लेकर किसान आर्थिक दिक्क्तों से गुजर रहा है.
मिल प्रबंधन हाथ पर हाथ रखे आंख मूंदकर किसानों की बर्बादी का नजारा देख रहा है.
क्या हुआ तेरा वादा
किसान मिल द्वारा किये गए 3 जनवरी के भुगतान की घोषणा का बेसब्री से इंतजार कर रहा है.
जिसमें 3 जनवरी 22 को मिल गेट पर हो रहे किसानों के धरने पर आकर मिल प्रशासन द्वारा तीन दिन के अंदर भुगतान करने का वायदा किया था जिसको अभी तक पूरा नहीं किया जा सका.
रामभरोसे चल रही डोईवाला मिल
डोईवाला गन्ना सोसायटी के चेयरमैन मनोज नौटियाल और कृषक फेडरेशन के ब्लॉक अध्यक्ष उमेद बोरा ने कहा कि डोईवाला गन्ना मिल में नए अधिशासी निदेशक की नियुक्ति होने से किसानों को उसका लाभ नही मिल पा रहा क्योंकि उनके पास मिल अधिशासी निदेशक का अतिरिक्त प्रभार होने के कारण वे ज्यादातर अपना समय जिले में दे रहे और गन्ना मिल को राम भरोसे छोड़ दिया है.
उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि मिल प्रशासन किसानों को तीन दिन के अन्दर भुगतान नही करता तो किसानों द्वारा गन्ने की सप्लाई बन्द कर दी जाएगी.
किसानों से वार्ता करते हुए गन्ना मिल चीफ इंजीनियर ने एक दो दिन में भुगतान करने का आश्वासन दिया ।
धरने को सुरेन्द्र सिंह खालसा , और गुरदीप सिंह ने भी सम्बोधित किया.
धरना प्रदर्शन में मुख्य रूप से सुरेन्द्र सिंह, गुरपाल सिंह, जसबीर सिंह, उस्मान अली, करेशन सिंह , तेजपाल, मेहताब अली आदि उपस्थित थे.