DehradunUttarakhand

14 अप्रैल को डोईवाला में किसान मोर्चे की बाइक रैली

 

देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : संयुक्त किसान मोर्चे की डोईवाला इकाई ने बीते रोज एक बैठक की

यह बैठक डोईवाला के चांदमारी स्थित संयुक्त किसान मोर्चे के कैंप कार्यालय में आयोजित की गयी

इस बैठक में किसानों की समस्याओं के साथ ही कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र रावत को समर्थन देने को लेकर आयोजित की गयी

त्यौहार पर गन्ना पेमेंट न होने की मार

बैठक में 20 जनवरी 2024 तक गन्ने के भुगतान के बाद मिल द्वारा भुगतान न करने पर असंतोष जताया गया है

किसानों ने कहा कि पहले होली का त्योहार और अब ईद किसान को आर्थिक संकट के चलते मनाने पर मजबूर है।

गठबंधन के उम्मीदवार को समर्थन का निर्णय

बैठक मे संयुक्त मोर्चा केंद्रीय कमेटी के आह्वान पर किसानों नें इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी को वोट एवं सपोर्ट करने का फैसला लिया

हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र से गठबंधन के प्रत्याशी वीरेंद्र रावत का समर्थन करते हुए मजदूर एवं किसानों से वोट की अपील की।

किसानों के रास्ते में कीलें

बैठक मे मोर्चे के नेताओं नें कहा केंद्र सरकार नें एम एस पी की गारंटी का झूठा वायदा करके किसानों के साथ छलावा किया

सरकार ने किसानों के रास्ते मे कीलें गाड़ने का काम किया है

सरकार द्वारा आंदोलन मे शहीद हुए किसानों को कोई राहत नहीं दी गयी

किसानों पर किये गये झूठे मुकदमे वापस न लेकर सरकार नें अपना किसान विरोधी होने का सबूत दिया।

जिसका जीता जागता सबूत आंदोलन में शहीद हुआ किसान शुभकरण सिंह है

जिसने आंदोलन मे पुलिस की गोली खाकर अपनी शहादत दी।

वीरेंद्र सिंह रावत के समर्थन में “बाइक रैली”

संयुक्त किसान मोर्चे नें बैठक मे गठबंधन के प्रत्याशी के पक्ष मे जगह जगह नुक्कड़ सभाएं करने का फैसला लिया है

इसके साथ ही 14 अप्रैल 2024 को डोईवाल मे शासन से अनुमति लेकर गठबंधन के प्रत्याशी वीरेंद्र रावत के पक्ष मे एक विशाल मोटर साईकिल रैली निकालने का फैसला लिया

यह बाइक रैली दिनांक 14 अप्रैल 2024 को सुबह 10 बजे से डोईवाला गन्ना सोसाइटी से प्रारम्भ होकर डोईवाला के अलग अलग क्षेत्रों से गुजरेगी।

जिसके लिये संयुक्त किसान मोर्चे नें सभी मजदूर, किसान एवं नौजवानों से बढ़चकर हिस्सा लेने की अपील की।

कैंप ऑफिस की बैठक में ये रहे उपस्थित

बैठक मे किसान सभा जिला अध्यक्ष दलजीत सिंह, कृषक फैडरेशन के अध्यक्ष उमेद बोरा, किसान यूनियन के वरिष्ठ नेता हरेन्द्र बालियान, किसान सभा मण्डल अध्यक्ष बलबीर सिंह, याक़ूब अली, हरबंश सिंह, जगदीश कुकरेती, थॉमस मैसी, बिन्दा भाई, गुरचरण सिंह आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!