पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ निशंक के जन्मदिन पर ‘संवेदना’ का संकल्प,लेखक गाँव में लगेगा रक्तदान शिविर
'Samvedna' pledge on the birthday of former Union Minister Dr. Nishank, blood donation camp will be organized in the writer's village

देहरादून,14 जुलाई 2025 (रजनीश प्रताप सिंह तेज़ ) : मानवता की सेवा और जीवन बचाने के नेक उद्देश्य से, उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं भारत सरकार के पूर्व केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ के जन्मदिवस के अवसर पर एक विशेष रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है.
इस शिविर को “संवेदना अभियान” का नाम दिया गया है, जो समाज में संवेदनशीलता और परोपकार की भावना को बढ़ावा देने का प्रतीक है.
कब और कहाँ ?
यह महत्वपूर्ण रक्तदान शिविर 15 जुलाई 2025, मंगलवार को प्रातः 10:00 बजे से लेखक गाँव, थानों, (Lekhak Gaon,Thano) देहरादून में आयोजित होगा
सहयोगात्मक पहल
यह पुनीत कार्य स्पर्श हिमालयन हॉस्पिटल और हिमालयीय आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज, डोईवाला के संयुक्त तत्वाधान में संपन्न हो रहा है.
इस नेक कार्य में रुड़की के जीवन चैरिटेबल ब्लड बैंक का भी महत्वपूर्ण सहयोग प्राप्त हो रहा है, जो रक्त संग्रहण और उसके सही उपयोग में विशेषज्ञता रखता है.
उद्देश्य: जीवनदान और जागरूकता
इस रक्तदान शिविर का मुख्य उद्देश्य समाज में रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़ाना है, ताकि लोग इस महादान के महत्व को समझें.
इसके साथ ही, इसका लक्ष्य ज़रूरतमंद मरीजों के लिए रक्त की उपलब्धता सुनिश्चित करना भी है, क्योंकि कई बार रक्त की कमी के कारण जानें चली जाती हैं.
मानवीय सेवा में सहभागी बनें
डॉ रमेश पोखरियाल निशंक के जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुंवर द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, इस अवसर पर सभी सामाजिक कार्यकर्ताओं, स्वास्थ्य कर्मियों, आयुर्वेदिक चिकित्सकों, छात्रों और आम नागरिकों से सादर अपील की जाती है कि वे इस मानवीय सेवा में अपना योगदान दें.
उनका कहना है कि आपका एक यूनिट रक्त किसी की ज़िंदगी बचा सकता है.
“आपका एक रक्तदान, किसी की ज़िंदगी की साँस बन सकता है।”
तो आइए, इस पुनीत अवसर पर रक्तदान कर किसी के जीवन में नई उम्मीद जगाएं.