
कुछ ही दिन पहले उत्तर प्रदेश शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन रहे वसीम रिजवी ने इस्लाम धर्म छोड़कर हिंदू धर्म को अपनाया था
आज वसीम रिजवी उर्फ जितेंद्र नारायण त्यागी को पुलिस ने नारसन बॉर्डर से गिरफ्तार किया है
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिए
व्हाट्सएप करें 8 077 062 107
Priyanka Pratap Singh
हरिद्वार:
मुस्लिम समुदाय के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने का है आरोप
2 जनवरी नदीम अली पुत्र हसीन निवासी कोटरावान ने कोतवाली ज्वालापुर में जितेंद्र नारायण त्यागी उर्फ़ वसीम रिजवी के खिलाफ सोशल मीडिया पर मुस्लिम समुदाय के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणियां करने को लेकर शिकायत दर्ज कराई थी
हरिद्वार में पिछले महीने एक धर्म संसद का आयोजन किया गया था, जिसमें विशेष धर्म संप्रदाय के खिलाफ हेट स्पीच दिए जाने का मामला सामने आया था. इस केस में उत्तराखंड पुलिस ने वसीम रिजवी उर्फ जितेंद्र नारायण त्यागी और अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया था.
पुलिस ने जानकारी दी थी कि सोशल मीडिया पर धर्म विशेष के खिलाफ भड़काऊ भाषण देकर नफरत फैलाने संबंधी वायरल हो रहे वीडियो का संज्ञान लेते हुए वसीम रिजवी उर्फ जितेंद्र नारायण त्यागी एवं अन्य के विरुद्ध कोतवाली हरिद्वार में धारा 153A, 298 IPC के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया है
इसकी जांच उच्चाधिकारी के द्वारा गठित एसआईटी टीम द्वारा की जा रही थी.
वसीम रिजवी उर्फ जितेंद्र नारायण के खिलाफ पर्याप्त सबूत होने पर धारा 153ए, 295ए,298 के तहत मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा नारसन बॉर्डर से गिरफ्तार किया गया है
आरोपी को न्यायालय में पेश किया जा रहा है
गिरफ्तार अभियुक्त
वसीम रिज़वी उर्फ जितेन्द्र नारायण त्यागी पुत्र राजेश्वर दयाल त्यागी निवासी 394/13ए, कश्मीरी मौहल्ला थाना सहादतगंज लखनऊ उत्तर प्रदेश उम्र 52 वर्ष
पुलिस टीम
राकेन्द्र सिंह कठैत, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर हरिद्वार
निरीक्षक मनीष उपाध्याय, विवेचक एसआईटी टीम हरिद्वार
व030नि0 मनोहर सिंह भण्डारी कोतवाली नगर हरिद्वार
उ0नि0 मनोज ममगांई. एसआईटी टीम हरिद्वार
उ0नि0 मनोज नौटियाल, एसआईटी टीम हरिद्वार
का० राजेश सेमल्टी, कोतवाली नगर हरिद्वार
का० दिवान सिंह, कोतवाली नगर हरिद्वार