DehradunHaridwarNationalUttar PradeshUttarakhandWorld

दुःखद : यूक्रेन युद्ध में भारतीय छात्र की मौत

रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध से भारत के लिए बुरी खबर आयी है.

यूक्रेन में बमबारी की चपेट में आने से एक भारतीय छात्र की मौत हो गई है.

वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज़ से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
प्रियंका प्रताप सिंह

नई दिल्ली : विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्विटर पर इस दुखद समाचार को साझा किया.

बागची ने ट्वीट किया, ‘हम गहरे दुख के साथ पुष्टि करते हैं कि आज सुबह खारकीव में गोलाबारी में एक भारतीय छात्र की जान चली गई. विदेश मंत्रालय पीड़ित परिवार के संपर्क में है. हम परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं.’

कर्नाटक का रहने वाला है छात्र

मृतक छात्र कर्नाटक के हावेरी जिले का रहने वाला था, जिसकी पहचान नवीन ज्ञानगौडर के रूप में की गई है. जानकारी के अनुसार, नवीन चतुर्थ वर्ष मेडिकल के छात्र थे.

पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने किया ट्वीट

पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि यूक्रेन में भारतीय छात्र नवीन की मौत की दुखद खबर मिली. उनके परिवार और दोस्तों के प्रति मेरी संवेदनाएं. उन्होंने आगे कहा कि वह फिर कहना चाहते हैं कि भारत सरकार को छात्रों की सुरक्षित निकासी के लिए एक रणनीतिक योजना की आवश्यकता है. संकट के समय में हमारे लिए हर मिनट कीमती है.

लगभग 14,000 भारतीय नागरिक फंसे है यूक्रेन में

क्रेन में अभी भी लगभग 14,000 भारतीय नागरिक फंसे हुए हैं.

विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को सभी भारतीय नागरिकों को जल्द से जल्द यूक्रेन की राजधानी छोड़ने की सलाह दी, क्योंकि रूसी सेना के हमलों से कीव में स्थिति दिन-ब-दिन खराब होती जा रही है.

अब तक, 1600 से अधिक भारतीय छात्रों को आज सुबह तक यूक्रेन से निकाला जा चुका है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!