
देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : General Loksabha Election-2024 आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को लेकर देहरादून पुलिस के द्वारा लगातार चकिंग अभियान चलाया जा रहा है
इसी दौरान एक ब्रेजा कार से पुलिस ने 5 लाख रुपये की धनराशि बरामद की है
जिसे नियमानुसार जब्त करने की कार्रवाई की है
डोईवाला के दुधली का है मामला
दरअसल यह मामला डोईवाला दुधली मार्ग का है
डोईवाला के दुधली मार्ग से मुख्यतः लोग कारगी चौक द्वारा देहरादून शहर से जुड़ते हैं
टोल टैक्स बचाने के लिए भी लोग इस मार्ग का अक्सर प्रयोग करते हैं
और पुलिस ने पकड़ी ब्रेजा कार
डोईवाला-दुधली मार्ग पर क्लेमेंट टाउन थाना अंतर्गत एक पुलिस चौकी स्थित है
आज इस मार्ग पर पुलिस की चेकिंग चल रही थी
इसी दौरान पुलिस ने एक ब्रेजा कार को रोका
यह कार संख्या UK07 FS 4477 थी
जब इसकी तलाशी ली गयी तो उसमें से ₹500000 नगद बरामद हुए।
इस कार को देहरादून जगदंबा प्रसाद नौटियाल पुत्र सीताराम नौटियाल चला रहा था
वह पटेलनगर अंतर्गत टी-स्टेट बंजारावाला का रहने वाला है
जब उक्त धनराशि के बारे में जगदंबा प्रसाद से जानकारी ली गई तो वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया।
मौके पर मौजूद मजिस्ट्रेट द्वारा इस धनराशि को जब्त कर जिला कोषागार देहरादून में जमा करवाया गया।
संयुक्त टीम ने की कार्रवाई
यह कार्रवाई निर्वाचन आयोग के उड़न दस्ते Flying Squad and Surveillance Teams और क्लेमेंट टाउन थाने की संयुक्त टीम के द्वारा की गयी है