DehradunHaridwarNationalUttar PradeshUttarakhand
सिद्धपीठ सुरकंडा देवी मंदिर के लिए रोपवे सेवा शुरू,मात्र 20 मिनट में पहुँचेगे मंदिर

उत्तराखंड के सुप्रसिद्ध सिद्धपीठ सुरकंडा देवी मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर आयी है.
सिद्धपीठ सुरकंडा देवी मंदिर के लिए रोपवे सेवा शुरू कर दी गयी है.
> सुरकंडा देवी मंदिर के लिए रोपवे सेवा शुरू
> रोपवे से मात्र 10 से 20 मिनट में पहुँचेगे मंदिर
> रोपवे का किराया मात्र 177 रुपए
> रोपवे से करीब 2 घंटे का बचेगा सफर 

वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज़ से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
प्रियंका प्रताप सिंह
देहरादून : सिद्धपीठ सुरकंडा देवी मंदिर उत्तराखंड टिहरी के कद्दूखाल क्षेत्र में स्थित सुप्रसिद्ध मंदिर के रूप में विख्यात है हर साल लाखो की संख्या में श्रद्धालु माता के मंदिर दर्शन के लिये पहुंचते हैं.
रोपवे सेवा शुरू
सुरकंडा मंदिर के लिए रोपवे सेवा शुरू कर दी गई है.
सुरकंडा मंदिर पहुंचने के लिए अब श्रद्धालुओं को डेढ़ किमी की चढ़ाई नहीं चढ़नी पड़ेगी.
रोपवे सेवा का लाभ लेने वाले श्रद्धालुओं का लगभग 2 घंटे का समय बचेगा.
कद्दूखाल से सुरकंडा देवी मंदिर तक लगभग 600 मीटर का रोपवे तैयार किया गया है.
रोपवे सेवा में 16 ट्रॉलियों का संचालन किया जा रहा है जिसमे प्रत्येक ट्राली में केवल 4 यात्री ही यात्रा कर सकेंगे.