
ब्लाक समन्वयक सुरक्षा शिक्षा कार्यक्रम भिलंगना टि0ग0 राजेन्द्र सिंह रूकमणी ने बताया कि सुरक्षा शिक्षा कार्यक्रम नोडल अधिकारी/उपशिक्षा अधिकारी भुवनेश्वर प्रसाद ने वर्चुअल मीटिंग के माध्यम से राज्य में कुछ समय से निरन्तर सड़क दुर्घटनाओं बढ़ने के कारण हो रही जनमानस की क्षति और इन दुर्घटनाओं को रोकने में शिक्षा विभाग किस प्रकार से सहयोग कर सकता है इस पर चर्चा की.
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
प्रियंका प्रताप सिंह
टिहरी गढ़वाल: सत्र 2021-22 की समाप्ति पर विकासखण्ड में कक्षा 1 से 8 तक दिनांक 30 मार्च 2022 को एस0सी0आर0टी0 उत्तराखण्ड देहरादून के निर्देशन में कार्य कर रही अपनी सुरक्षा शिक्षा कार्यक्रम टीम को सड़क सुरक्षा दिवस मनाने का निर्देश दिये।
इस दिवस पर उन्होने छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित पेन्टिग, चित्रकला, सामान्य ज्ञान व निबन्ध प्रतियोगिता आदि कार्यक्रम का आयोजन करने का निर्देश ब्लाक समन्वयक राजेन्द्र सिंह रूकमणी को दिये।
इसी क्रम में विकासखण्ड भिलंगना के 20 संकुल में 43 सदस्यों की सुरक्षा शिक्षा समन्वयक टीम द्वारा 30 मार्च को कक्षा 1 से 8 तक छात्र-छात्राओं द्वारा सड़क सुरक्षा दिवस बहुत उत्साह पूर्वक मनाया गया जिसमें बच्चों ने सड़क सुरक्षा पर विभिन्न प्रकार की पेन्टिग, पोस्टर आदि का निर्माण स्वंय किया। बच्चों द्वारा निबन्ध लिखें गये।
रूकमणी ने बताया कि इन सड़क दुर्घटनाओं में तभी कमी आ सकती है जब हम बच्चों को बचपन से ही सड़क पर चलने पर ध्यान रखने वाले नियम कानूनो की जानकारी दें। उन्होने बताया विकासखण्ड भिलंगना उत्तराखण्ड का प्रथम विकासखण्ड है जहाॅ पर सन् 2020 से एस0सी0आर0टी0 उत्तराखण्ड देहरादून के सनिध्य में सुरक्षा शिक्षा कार्यक्रम संचालित होता है
इस कार्यक्रम की नीव उपशिक्षा अधिकारी भिलंगना भुवनेश्वर प्रसाद द्वारा कोविड-19 महामारी के दौरान रखी गयी थी और इस टीम के सदस्यों ने पूरे कोविड-19 महामारी के दौरान पूरे विकासखण्ड में सड़क सुरक्षा, कोविड-19 से बचने की विधियों आदि कार्यक्रमों को आनलाइन माध्यम से घर-घर पहुॅचाया।
इस समय इस कार्यक्रम से पूरे विकासखण्ड के समस्त विद्यालय शासकीय/अशासकीय विद्यालय विकासखण्ड के लगभग 20 हजार से अधिक छात्र-छात्रा और उनके अभिभावक लभान्वित हो रहे है और विकासखण्ड को सुखद परिणाम इस कार्यक्रम ये प्राप्त हो रहे है।
एस0सी0आर0टी0 उत्तराखण्ड देहरादून द्वारा समय-समय पर सड़क सुरक्षा कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है जहाॅं हमारे सुरक्षा शिक्षा समन्वयक लगातार कार्यशाला को ज्वाइन कर उसमें सीखायें गये कार्य का लाभ विकासखण्ड के छात्र-छात्राओं को पहॅुंचा रहे हैं।
उपशिक्षा अधिकारी भिलंगना/कार्यक्रम नोडल अधिकारी भुवनेश्वर प्रसाद ने बताया की पूरे विकासखण्ड में कक्षा 1 से 8 तक समस्त विद्यालयों में सड़क सुरक्षा पर चित्रकला प्रतियोगिता अप्रैल माह के प्रथम सप्ताह में प्रस्तावित है। उन्होने अपने विकासखण्ड के समस्त संकुल समन्वयक सुरक्षा शिक्षा कार्यक्रम और इस निःशुल्क जनजागरूकता के कार्यक्रम में सहयोग देने वाले अध्यापकों का धन्यवाद किया है।