Dehradun

देहरादून में सुबह 9 से दोपहर 12 और शाम 6 से रात 9 के बीच सर्वाधिक एक्सीडेंट,जानिये डोईवाला,रायवाला सहित कौन से थाना क्षेत्र हैं संवेदनशील ?

वेब पत्रकारिता का विश्वसनीय नाम
“यूके तेज” से जुड़ें,
वाट्सएप करें 8077062107

( PRIYANKA SAINI )

देहरादून : देहरादून के जिला अधिकारी डॉ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने आज देहरादून के उन तमाम क्षेत्रों में जहां दुर्घटनाएं हुई हैं उसकी लोकेशन में तकनीकी और व्यवहारिक कारण जानने,सुधारीकरण और रोकथाम को लेकर एक मीटिंग की जिसमें संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।

डीएम की इस मीटिंग में एक्सीडेंट के पीछे ओवर स्पीडिंग सबसे बड़ा कारण सामने आया है।

जरा इन आंकड़ों पर भी गौर करें :—

इस दौरान सहायक परिवहन अधिकारी प्रशासन देहरादून रश्मि पंत ने जनपद में माह फरवरी 2021 से माह मई 2021 तक घटी दुर्घटनाओं से सम्बन्धित विवरण को प्रेजेन्टेशन के माध्यम से सड़क सुरक्षा समिति के समक्ष प्रस्तुत किया।

जनपद में माह जनवरी 2021 से माह मई 2021 की अवधि में 2021 में घटी कुल 130 दुर्घटनाअेां में 96 लोग घायल हुए हैं तथा 55 लोगों ने अपनी जान गवांई है।
इस बीच दुर्घटनाओं के दृष्टिगत ऋषिकेश, नेहरू कालोनी, डोईवाला, पटेलनगर, रायवाला और डालनवाला थानें अधिक संवेदनशील रहे जहां दुर्घटनाएं अधिक घटित हुई।

दुर्घटनाटओं का सर्वाधिक कारण ओवर स्पीडिंग, रेश ड्राईविंग और गलत दिशा में वाहन चलाना रहा।

सर्वाधिक दुर्घटनायें सुबह 09 से अपरान्ह 12 बजे की बीच के समय जब लोग अपने कार्यालयों को जाते हैं तथा शाम के समय सांय 06 बजे से रात्रि 9 बजे जब घर वापसी होती हैं उस समय अधिक दुर्घटनाएं घटी।

इसी तरह जनपद में कुल 50 ब्लैक स्पाॅट चिन्हित किये गए थे, जिसमें से अभी तक 26 ब्लाॅक स्पाॅट पूरी तरह से ठीक किये जा चुके हैं तथा अवशेष 24 ब्लैक स्पाॅट पर लोक निर्माण विभाग, राष्ट्रीय राजमार्ग डोईवाला तथा राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा तात्कालिक सुधारीकरण के कार्य तो किये जा चुके हैं अवशेष दीर्घकालिक कार्य प्रगति पर हैं।

जिलाधिकारी ने शराब अथवा किसी भी प्रकार का नशा करके वाहन चलाने वालों, खनन क्षेत्र से सटे क्षेत्रों में अंधाधुंध डम्पर चलाने वालों, ओवर स्पीडिंग, रैश ड्राइविंग, बिना हैलमेट-सीट बैल्ट पहने, वाहन चलाने वालों पर विशेष निगरानी रखते हुए उन पर नियमानुसार कठोर चालान तथा वैधानिक कार्यवाही अमल में लाने के निर्देश दिए।

उन्होंने लो.नि.वि को दुर्घटना संवेदनशील क्षेत्रों में हल्के स्पीड ब्रेकर लगाने, स्मार्ट सिटी की परिधि में चालान की कार्यवाही आॅनलाईन तरीके से तामिल करने, लोगों को दुर्घटनाओं की रोकथाम के प्रति जागरूकता अभियान चलाने तथा नियमों का पालन करने वाले अच्छे नागरिकों को सम्मानित करने की प्रक्रिया को अपनाने के निर्देश दिए।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!