Reward for Covid-19 Vaccination
त्यौहार के सीजन में अधिक से अधिक लोगों को कोविड-19 से
सुरक्षित रखने के लिए लोगों को प्रोत्साहित करने की दृष्टि से
प्रशासन के द्वारा लकी ड्रॉ निकाला जा रहा है
जिसमें आकर्षक इनाम की व्यवस्था की गई है
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिए
व्हाट्सएप करें 80 7706 2107
Rajnesh Saini
Reward for Covid-19 Vaccination
जानिये इस योजना के बारे में
देहरादून जिले में शत-प्रतिशत कोविड-19 टीकाकरण कराए
जाने को लेकर देहरादून जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग और
देहरादून स्मार्ट सिटी परियोजना लिमिटेड के संयुक्त प्रयासों
से एक अनुपम पहल की जा रही है
त्योहारी सीजन में जिले में ज्यादा से ज्यादा लोगों को कोविड-19
से सुरक्षित रखने के लिए दूसरी डोज का टीकाकरण मेला
जिला देहरादून में आयोजित किया जा रहा है
ऐसे में दूसरे डोज़ के टीकाकरण को बढ़ाने के लिए
18 अक्टूबर 2021 से 2 नवंबर 2021 के बीच कोविड-19
वैक्सीनेशन की दूसरी डोज का टीका लगवाने पर पात्र लाभार्थियों
को लकी ड्रा व मेगा लकी ड्रा के माध्यम से आकर्षक पुरस्कार
योजना की शुरुआत की है
जिसमें लकी ड्रॉ व मेगा लकी ड्रॉ निकालकर आकर्षक इनाम दिया जाएगा
इनाम में मिल सकती है इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी, एल ई डी टीवी ,स्मार्टफोन आदि
देहरादून जिला प्रशासन स्वास्थ्य विभाग और देहरादून स्मार्ट
सिटी लिमिटेड ने आकर्षक पुरस्कार योजना की शुरुआत की है
वैक्सीनेशन कराओ शानदार इनाम पाओ के मेगा लकी ड्रॉ में
प्रथम पुरस्कार इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी ,
द्वितीय पुरस्कार एलइडी टीवी विद साउंड सिस्टम,
तृतीय पुरस्कार डबल डोर रेफ्रिजरेटर ,
व सांत्वना पुरस्कार के रुप में स्मार्टफोन ,टेबलेट ,माइक्रोवेव
किचन अप्लायंसेज ,फूड प्रोसेसर ओवन इंडक्शन ,ट्रैक सूट एवं जूते आदि शामिल है
Reward for Covid-19 Vaccination
त्यौहार का तभी मजा है जब दूसरा डोज लगा है
जिला अधिकारी देहरादून ने जनपद वासियों से अपील करते हुए
कहा है कि जिन लोगों ने अभी तक कोविड-19 टीका की दूसरी डोज नहीं लगवायी है
वह अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र व जंबो सेशन साइट पर जाकर टीकाकरण अवश्य करवाएं
क्या है लकी ड्रॉ व मेगा लकी ड्रॉ इनाम की योजना
दिनांक 18 अक्टूबर 2021 से देहरादून जिले के सभी शासकीय
व निजी चिकित्सा चिकित्सालयों में कोविड-19 वैक्सीनेशन केंद्र
पर इसका आयोजन किया जाएगा
कोविड-19 टीकाकरण केंद्र पर एक खाली पारदर्शी बॉक्स व लकी ड्रॉ कूपन होगा
जो कोविड-19 का दूसरा टीका लगवाने वाले प्रत्येक पात्र लाभार्थी ड्रा कूपन भरकर बॉक्स में डाला जाएगा
लकी ड्रॉ व मेगा लकी ड्रॉ के इनाम हेतु जनपद के सभी शासकीय
व निजी चिकित्सा चिकित्सालयों द्वारा लकी ड्रॉ निकलने के
1 दिन पूर्व जनपद मुख्यालय में मुख्य चिकित्सा अधिकारी
देहरादून के कार्यालय सभागार में मेगा लकी ड्रॉ लकी ड्रॉ हेतु
गठित टीम को भरे हुए लकी ड्रॉ कूपन उपलब्ध करवाने अनिवार्य होंगे
Reward for Covid-19 Vaccination
ये रहेगा डेट के अनुसार शेड्यूल
दिनांक 23 अक्टूबर 2021 को साप्ताहिक लकी ड्रॉ के लिए
दिनांक 22 अक्टूबर 2021 की शाम तक भरे हुए लकी ड्रॉ
कूपन को मुख्य चिकित्सा अधिकारी देहरादून के कार्यालय सभागार में जमा करवाना अनिवार्य है
दिनांक 30 अक्टूबर 2021 को साप्ताहिक लकी ड्रॉ के लिए
दिनांक 29 अक्टूबर 2021 की शाम तक भरे हुए लकी
ड्रॉ कूपन को मुख्य चिकित्सा अधिकारी देहरादून के कार्यालय सभागार में जमा करवाना अनिवार्य है
दिनांक 2 नवंबर 2021 को धनतेरस पर मेगा लकी ड्रॉ के
लिए दिनांक 1 नवंबर 2021 की शाम तक भरे हुए लकी
ड्रॉ कूपन को मुख्य चिकित्सा अधिकारी देहरादून के कार्यालय सभागार में जमा करवाना अनिवार्य है
Reward for Covid-19 Vaccination