
वेब पत्रकारिता के विश्वसनीय नाम
“यूके तेज” से जुड़ें,
वाट्सएप्प करें 8077062107
देहरादून : कोरोना महामारी की दूसरी लहर की मार झेल रही जनता को
राहत देने के लिए कई समाजसेवी आगे आ रहे हैं।
लेकिन इस मामले में वास्तविक जरूरतमंद को पहचानना और
उस तक वह आवश्यक मदद पहुंचाना अपने आप में एक महत्वपूर्ण कार्य है।
डोईवाला पुलिस लगातार जरूरतमंदों तक हर संभव मदद पहुंचाने का कार्य कर रही है।
जिसको देखते हुए आम जनता डोईवाला पुलिस को
ड्राई राशन व अन्य राहत सामाग्रीउपलब्ध करा रही है
जिससे कि वह उसके वास्तविक हकदार तक पहुंच सके।
इसी कड़ी हिमालयन चौक,जौली ग्रांट की रहने वाली संगीता चौहान नामक
महिला ने डोईवाला पुलिस को वितरण के लिए 05-05 किलो के 20 बैग आटे
व 20 बैग चावल के थाना डोईवाला पर दिये गये।
इसके अलावा मिल बाजार डोईवाला के रहने वाले अंकुर अग्रवाल ने
10 पैकेट ड्राई राशन जिसमें 05-05 किलो आटे के बैग डोईवाला कोतवाली को सौंपे हैं।
लच्छीवाला टोल प्लाजा के मैनेजर मंगी सिंह पुत्र इंद्र सिंह और
भवानी सिंह राठौर पुत्र आनंद सिंह ने 20 पैकेट ड्राई राशन
और एक पेटी सैनिटाइजर डोईवाला पुलिस को सौंपा है।