वेब पत्रकारिता का विश्वसनीय नाम,
“यूके तेज” से जुड़ने के लिये,
वाट्सएप्प करें 8077062107
देहरादून : प्रदेश की कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य कल डोईवाला पहुंचेंगी जहां वो एक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य कल बॉर्डर सिक्योरिटी फाॅर्स (Border Security Force) के जवानों के रक्षा सूत्र बांधेंगी।
गौरतलब है कि डोईवाला के माधोवाला में बॉर्डर सिक्योरिटी फाॅर्स इंस्टिट्यूट ऑफ़ एडवेंचर एंड एडवांस ट्रेनिंग (BIAAT) स्थित है।
वह सुबह लगभग 11 बजे बीएसएफ के इंस्टिट्यूट में पहुंचेंगी।
विशेषकर देश की सीमाओं की रक्षा के लिए रात-दिन अपनी ड्यूटी में जुटे बीएसएफ के जवान देश की आन-बान-शान हैं।ऐसे में अपने घर-परिवार से दूर वो मुस्तैदी से हर मोर्चे पर डटे रहते हैं।
काबीना मंत्री रेखा आर्य कल एक बहन के रूप में अपने देश की सेवा में जुटे सैनिकों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधेंगी।
जो निश्चित रूप से हमारे नौजवान सैनिकों को भारतीय संस्कृति और तीज-त्यौहार की अनूठी परंपराओं से जोड़े रखेगा।