CrimeDehradunHaridwarUttarakhand

Red-sand-boa Snake Smugglers Arrested :करोड़ों रुपए कीमत का “रेड सैंड बोआ” सांप बरामद, 5 तस्कर गिरफ्तार

Red-sand-boa Snake Smugglers Arrested

देहरादून की रायवाला पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर नाकाबंदी कर दुर्लभ प्रजाति के “रेड सैंड बोआ” सांप सहित तस्करों को गिरफ्तार किया है.

* उत्तराखंड की देहरादून पुलिस ने “रेड सैंड बोआ” सांप सहित 5 तस्कर किये गिरफ्तार
* इंटरनेशनल मार्केट में है इस सांप की करोड़ों रुपए की कीमत
* तांत्रिक क्रियाओं के साथ ही कैंसर जैसी बीमारियों के इलाज में किया जाता है प्रयोग
* पुलिस टीम ने तस्करों से पकड़कर वन विभाग को सौंपा रेड सैंड बोआ सांप
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
“यूके तेज़” से जुड़ने के लिए
व्हाट्सएप करें 80 7706 2107
रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज़’

देहरादून:

देहरादून जिले की रायवाला पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना दी गई की दुर्लभ प्रजाति के वन्य जीव की तस्करी की जा रही है

सूचना मिलने पर रायवाला थाना अध्यक्ष भुवन चंद्र पुजारी ने सब इंस्पेक्टर ज्योति प्रसाद उनियाल, कुशाल सिंह रावत व राजीव कुमार की पुलिस टीम के साथ रायवाला थाना गेट पर मुख्य राष्ट्रीय राजमार्ग देहरादून हरिद्वार की नाकेबंदी की

Red-sand-boa Snake Smugglers Arrested

पुलिस द्वारा जब छापेमारी की गई तो वाहन संख्या DL6CL8027 में 5 तस्कर सवार थे

इनके पास से दुर्लभ प्रजाति का रेड सैंड बोआ सांप Red Sand Boa Snake बरामद हुआ है

इस सांप की पुष्टि के लिए पुलिस ने वन विभाग की टीम को मौके पर बुलाया जिन्होंने इसकी शिनाख्त रेड सैंड बोआ सांप के रूप में की है

बताया गया है कि इंटरनेशनल मार्केट में एक सांप की कीमत करोड़ों रुपये है

 पुलिस टीम ने इस दुर्लभ सर्प को सुरक्षा की दृष्टि से वन विभाग मोतीचूर को सौंप दिया है

 जब तस्करों से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि हम लोग दुर्लभ प्रजाति के

सांप सैंड बोआ Red Sand Boa Snake का उपयोग तांत्रिक क्रियाओं में करते हैं

इस सांप का इस्तेमाल हम लोग पैसा कमाने के लिए करते हैं दुर्लभ प्रजाति का होने के कारण हम गोपनीय तरीके से पकड़ कर अवैध व्यापार करते हैं

“रेड सैंड बोआ”Red Sand Boa Snake की तस्करी

दुर्लभ प्रजाति के रेड सैंड बोआ सांप की तस्करी बिहार, बंगाल, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड सहित कई राज्यों में होती है

इस से सांप से कैंसर समेत कुछ बीमारियों के इलाज के लिए दवाएं भी बनाई जाती है इसके अलावा सौंदर्य के प्रसाधन बनाने में भी इसका उपयोग किया जाता है

यही वजह है कि इसकी भारी डिमांड रहती है और अवैध तरीके से इसकी तस्करी की जाती है

तस्करों से बरामद किए गए Red Sand Boa Snake रेड सैंड बोआ सांप की लंबाई 1.14 मीटर

मोटाई 0.18 सेंटीमीटर और वजन लगभग 2 किलोग्राम हैं

Red-sand-boa Snake Smugglers Arrested

पकडे गये आरोपी

01-अनीस पुत्र रफीक नि0 भोजपुर थाना भोजपुर मुरादाबाद उ0प्र0 उम्र-35 वर्ष
02-सलीम पुत्र वकील अहमद नि0 रानी नागल थाना भोजपुर जिला मुरादाबाद उ0प्र0 उम्र-30 वर्ष
03-सद्दाम पुत्र फैय्याज नि0 रानी नागल थाना भोजपुर जिला मुरादाबाद उ0प्र0 उम्र-25 वर्ष
04-जैदी पुत्र जहीर नि0 रानी नागल थाना भोजपुर जिला मुरादाबाद उ0प्र0 उम्र-20 वर्ष
05-जोबिन पुत्र अव्वार हुसैन नि0 रानी नागल थाना भोजपुर जिला मुरादाबाद उ0प्र0 उम्र-25 वर्ष

Red-sand-boa Snake Smugglers Arrested

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!